December 6, 2025

भाजपा ने घिसे पिटे दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा : सुशील आनंद शुक्ला

0
Sunil Anand Congress Raipur 20181017_165025

छत्तीसगढ़ से भाजपा का पतन तय

रायपुर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हार के कगार पर खड़ी भारतीय जनता पार्टी की घोषित इस सूची से यह पुख्ता हो गया कि राज्य की जनता को भाजपा के कुशासन से मुक्ति सुनिश्चित है। इन घोषित उम्मीदवारों के भरोसे बमुश्किल दहाई के आंकड़ों तक पहुंच पायेगी। भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवारों में घिसे-पिटे, हारे हुए तथा जनता का भरोसा खो चुके उम्मीदवारों की बहुलता है। पिछले पंद्रह वर्षों में राज्य की जनता के लूट के गुनाहगार भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और कुशासन के जिम्मेदारों में एक को छोड़ कर सभी को पुनः टिकिट देकर भाजपा ने प्रदेश की जनता को इनसे बदला लेने का अवसर दे दिया है। राज्य की जनता अगले महीने होने वाले चुनावों में इन सबके भ्रष्टाचार का पुरा हिसाब लेगी। झलकी कांड ,बालोद नेत्र कांड ,बिलासपुर नसबन्दी कांड ,नान घोटाले, भदौरा जमीन घोटाला, कुनकुरी जमीन घोटाला, अगस्ता हेलीकाप्टर घोटाला, नकली परीक्षार्थी के आरोपी सभी लोगो को भाजपा ने बेशर्मी पूर्वक मैदान में उतारा है। भाजपा ने कुछ विधायको के टिकिट भले ही काट दिया हो लेकिन कमीशन खोर और भ्रष्टाचारी सभी अपने काली कमाई के धन के भरोसे टिकिट पाने में एक बार फिर से कामयाब हो गए हैं। लोकतंत्र में दल की टिकिट पाना ही अंतिम नही है जनता का मत अंतिम फैसला करेगा 12 और 20 नवम्बर को जनता इनसे मुक्ति पाने बटन दबाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *