October 27, 2024

व्यापारी संघ हल्दीबाड़ी ने हेवी ब्लास्टिंग एवम डस्ट की समस्या के विरोध में मुख्य महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

0

 

चिरमिरी,(बैकुुंुंठपुर)पिछले कुछ दिनों से हल्दीबाड़ी अंडरग्राउंड माइन से कोयला निकालने हेतु की जा रही दिनोंदिन हैवी ब्लास्टिंग के समस्या से सभी व्यापारी एवं हल्दी बाड़ी के निवासी परेशान थे व्यापारी संघ हल्दी वाड़ी के पदाधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए मुख्य महाप्रबंधक के शामल को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने हल्दीबाड़ी के नीचे खदानों में हो रही हैवी ब्लास्टिंग को नियंत्रित करने उसे रोकने एवं उसकी दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु उन्हें ज्ञापन दिया ।।

गौरतलब है की हल्दी बाड़ी कोयला उत्खनन के लिए की जा रही ब्लास्टिंग दिन में कई बार होती है जिससे कि कई लोगों के मकानों में दरारें पड़ रही है व्यापारियों में भय का माहौल है हल्दीबाड़ी चिरमिरी का हृदय स्थल है समस्या उचित रूप से काफी गंभीर और चिंतनीय है इस समस्या के निराकरण हेतु मुख्य महाप्रबंधक में इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए इसकी ब्लास्टिंग की क्षमता तीव्रता एवं पैमाने की जांच की बात कही और आवश्यकता पड़ने पर इसे बंद करने बात कही ।
ज्ञापन देने के दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह उपाध्यक्ष शिवांश जैन संजय जैन रेशम लाल जी अरविंद गुप्ता जी संजीव सिंह जी एवं अन्य कई व्यापारी उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *