रिटर्निंग अफसर ने मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा
रायपुर रायपुर दक्षिण के रिटर्निंग अफसर रजत बंसल ने आज निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की बैठक ली और सभी मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अफसर से कहा है कि इन मतदान केन्द्रों का स्वतः निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट मंगलवार तक प्रस्तुत करेें। निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उन्होंने पूरे अनुशासन के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए कहा है, साथ ही आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो इसके लिए सतत रुप से माॅनीटरिंग के निर्देश बैठक में दिए।
जिला निवार्चन कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में रिटर्निंग अफसर बंसल ने संपत्ति विरुपण रोकने अब तक की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होंने आदर्श व पिंक मतदान केन्द्रों की स्थापना के लिए भी निर्देशित किया है। सभी मतदान केन्द्रों में वृद्ध व दिव्यांगजनों के लिए भी समुचित व्यवस्था करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया है, जिससे कि सभी अपने मताधिकार का उपयोग सरलता पूर्वक कर सकें। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के जोन कमिश्नरों को भी तलब कर संपत्ति विरुपण रोकने अब-तक की कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने सामुदायिक भवनों में किसी जनप्रतिनिधि द्वारा अपने कार्यालय आदि का संचालन कर रहे हो, तो उसे भी आदर्श् आचार संहिता के अंतर्गत खाली कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में नगर निगम की अपर आयुक्त सौम्या चैरसिया, सहायक रिटर्निंग अफसर अविनाश भोई, शीतल बंसल, भूपेन्द्र अग्रवाल, राजेश शर्मा, बी.एल. कुर्रे, सचिन शर्मा सहित सभी जोन के कमिश्नर उपस्थित थे।