बिलासपुर छालीवुड फिल्मो के विस्तार के लिए बीते दिनों एक दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा जिसमे ज्ञापन में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण एवं प्रदर्शन हेतु संरक्षण व पोषण के लिए छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम बनाने का निवेदन किया गया प्रदेश के हजारों संस्कृति व कला कर्मियों के साथ इस व्यवसाय से जुड़ने वाले परिवारों के लिए रोजगार का सृजन छत्तीसगढ़ी भाषा फिल्म कलाकारों के माध्यम से पुष्ट व लोकप्रिय होगा कला संस्कृति व साहित्य को सदियों से राजा श्रम मिलता रहा है आपकी सरकार भी लोक कला साहित्य व संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए उधार है मगर दृश्य संप्रेषण की विद्या में फिल्मी जगत जो कि समाज को दिशा देने में ज्यादा संप्रेषण नहीं है अभी आपकी तरफ आशा भरी निगाह से देख रहा है अगर आप की सरकार छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास के लिए ठोस कदम उठाएगी तो फिल्म इंडस्ट्री के माध्यम से हजारों परिवार को रोजगार मिलेगा साथ ही पटकथा लेखक गीतकार निर्माता निर्देशक कलाकार कोरियोग्राफर डांस ग्रुप फाइटर ग्रुप कैमरा में लाइट संपादक कंप्यूटर इंजीनियर मेकअप कॉस्ट्यूम स्पॉटबॉय पेंट माइक डायरेक्टर आदि के ज्ञान अनुभव अन समाज के काम आएंगे और कला प्रदर्शन के माध्यम से इनके परिवार का गुजर बसर चलेगा इस हेतु फिल्म विकास निगम बनने वाली पोषण की अपेक्षा इस क्षेत्र के लोगों की है क्षेत्र में रुचि रखने वाले समर्पित व्यक्ति लगातार प्रयास कर रहे हैं घाटे का सौदा होने के बाद फिल्म निर्माण कार्य को जिंदा रखे हुए हैं हमारी आपसे दरख्वास्त है कि फिल्म विकास निगम समुचित चिंतन कर बनाए जिससे कलाकारों को कला प्रेमियों को अनुकूल माहौल मिल सके बिलासपुर सीनियर से साल में समर्पित व्यक्तियों का संगठन है जिनके प्रयासों से बिलासपुर फिल्म इंडस्ट्री के रूप में संसाधन की कमी से कभी-कभी हताशा का माहौल नियुक्त निर्मित हो जाता है फिर भी कलाकार उत्साहित है पर समाज को सार्थक फिल्में देने का संकल्प पूरा किया जा रहा है हमारा मानना है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम बनने से छत्तीसगढ़ी फिल्मों के आपकी सर रात सरकार का संरक्षण और वित्तपोषण मिलने से यह बड़े उद्योग करो स्थापित होगा इस ज्ञापन देने के लिए बिलासपुर सीने एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय शर्मा जी जीतू साहू जी सोहन लाल वर्मा जी अनुपम भार्गव जी अखिलेश पांडे जी डी के देवांगन जी अमित गोस्वामी आदि लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ फिल्म विकास समिति का गठन किया जो समिति छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की रूपरेखा को तैयार करेगी