October 26, 2024

कांग्रेस में टिकट के लिए प्रत्यासियो में सस्पेंस बरकरार, भाजपा में मुस्लिम और इसाई समाज के लीडरो का अकाल

0

रायपुर ,भाजपा संगठन की नज़र से देखे तो पार्टी में कोई भी मुस्लिम प्रत्याशी  विधानसभा जाने के काबिल नहीं है ,ये हमारा नहीं संगठन का आंकलन कहता है की शायद  इस लिए भी कांग्रेस की तुलना में बीजेपी के मुस्लिम लीडर अब भी तीसरे पायदान में जगह बनाए हुए है ,कांग्रेस में मुस्लिम दावेदार तो नज़र आ रहे पर बीजेपी में अभी ये मामला कोसो दूर है खैर ये तो समय ही बताएगा की किस ने किस पर ऐतबार  किया जहा तक आधार की बात होती है  मुस्लिमो की छत्तीसगढ़ में जन संख्या कम है ,परंतु जनाधार  विहीन भी नहीं कहा जा सकता ,मुस्लिम वोटरों का भाजपा  पर भरोसा  बढ़ा है ,क्या इस भरोसे का कोई ओर छोर भी मिलेगा यह तो समय के साथ सामने होगा,छत्तीसगढ़ में मुस्लिम मतदाता की संख्या 3 से 5 फीसदी हो सकती है परंतु सिर्फ मुस्लिम वोटरों की संख्या देखकर सीटे तय होती तो शायद कांग्रेस भी मुस्लिमो को टिकट देने में परहेज करती,शायद यही वजह है की भाजपा में तीसरे पायदान के करीब भी नहीं है कोई अल्पसंख्यक   लीडर  वजह अब जो भी हो  परंतु भाजपा में मुस्लिम लीडरो का अकाल सा पड़ा है कहने में कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी इसाई समाज की भी लगभग यही स्थिति प्रदेश में  बनी हुई है ,इसाई समाज में भी कई नामी लीडर है लेकिन प्रदेश की राजनीती में लाने के लिए भाजपा का अभी तक कोई रुझान  साफ़ तौर पर दिखाई नहीं पड़ रहा है ,
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों  का चयन फायनल टच तक  पहुच चुका है ,अब सिर्फ समय का इंतज़ार है किसको क्या मिला , विश्वस्त  सूत्रों के अनुसार  कांग्रेस ने जिन प्रत्याशियों पर अपनी मुहर लगाईं है वो  अनुमान के मुताबिक इस तरह से होने की उम्मीद की जा रही है , अब देखिये  घोषणा कब होती  है तो आइये जानते है कौन कहा से होगा प्रत्याशी  तो सबसे पहले जिन नामो की चर्चा है उस पर नज़र  पाटन से भूपेश बघेल, अंबिकापुर टी.एस सिंहदेव, सीतापुर अमरजीत भगत, रायपुर दक्षिण विधानसभा से प्रमोद दुबे, पश्चिम विकास उपाध्याय, ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा, उत्तर से अजीत कुकरेजा ,कवर्धा से मोहम्मद अकबर,मनेद्रगढ़ से डॉ विनय जयसवाल ,बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव,   भानुप्रतापपुर बीरेश ठाकुर, कांकेर से नरेश ठाकुर, दुर्ग से अरुण वोरा, वैशाली नगर से देवेंद्र यादव,  बलौदा बाजार से जनक राम वर्मा, बिलाईगढ़ शिवकुमार डहरिया, सराईपाली से राज परिवार , पाली तानाखार से रामदयाल उइके, अभनपुर से धनेद्र साहू, साजा से रविंद्र चौबे,  राजिम से अमितेश शुक्ला, धमतरी से गुरमुख सिंह होरा, महासमुंद से चंद्राकर समाज से प्रत्यासी  होने की संभावना है,खल्लारी   से डॉ .के आर सोनवानी , अहिवारा से निर्मल कोसरे, दुर्ग ग्रामीण से केशव हरमुख (बंटी), धरसींवा से देवव्रत नायक, बिंद्रानवागढ़ से जनक ध्रुव, नगरी से अंबिका मरकाम, कोटा से विभोर सिंह, बालोद से भैयाराम सिन्हा, गुंडरदेही आकाश शर्मा, बेमेतरा से श्रीमती कविता साहू, डोंगरगांव विभा शाहू, डोंगरगढ़ से क्रांति बंजारे, मस्तूरी से राजकुमार अंचल, मुंगेली से रूपलाल कोसरे, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, धर्मजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, लैलूंगा चक्रधर सिदार, खरसिया उमेश पटेल, रायगढ़ से प्रकाश नायक, सारंगढ़  जांजगीर से मोतीलाल देवांगन, अकलतरा से चुन्नीलाल साहू, पामगढ़ *बसपा, शक्ति से चरणदास महंत, चन्द्रपुर ,जैजैपुर *,   दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, कोटा से कवासी लखमा, प्रतापपुर से प्रेमसाय सिंह, लुंड्रा से चिंतामणि महाराज, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, रामपुर से श्यामलाल कंवर, केसरा से संत राम निषाद, कोंडागांव से मोहन मरकाम।
यह लिस्ट सूत्रों के आधार पर अनुमानित की गई है ,पार्टी किस तरह का बदलाव करती है यह तो पार्टी के विवेक पर निर्भर करता है की उनके मापदंड पर कौन खरा उतरता है ,कुछ सीटो पर अभी भी विचार किया जा रहा जिसमे, 3 से 4 विधानसभा के प्रत्यासियो  में पार्टी बदलाव कर सकती है ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed