प्लाट में कब्जा भूपेश का ,ऍफ़ आई आर करने वाली सरकार इन दोनों के बीच जोगी कँहा से आ गए :- अमित जोगी
भूपेश की नज़रो में जोगी है बाहुबली ।
भूपेश की कब तक अपनी बुराइयों पर जोगी का नाम लेकर पर्दा डालते रहेगे ?: अमित जोगी
प्लाट में कब्जा भूपेश का ,ऍफ़ आई आर करने वाली सरकार इन दोनों के बीच जोगी कँहा से आ गए :- अमित जोगी
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का मानसिक संतुलन खो चूके है उनकी हालात बाहुबली फ़िल्म के भल्लाल देव की तरह हो गई है , जो हर दम बाहुबली के नाम के अनजाने डर से गस्त रहते है । भूपेश अपनी हर गलतियों ठीकरा जोगी के नाम फोड़ना चाहते है । जोगी के नाम लेकर भूपेश सुर्खियों में बने रहना उनकी आदत बन गई है आज तक बिना जोगी पर आरोप लगाये उनकी एक भी पी सी नही हुई , जोगी का नाम लिए बिना उनका दिन शुरू नही होता ।
चुनाव हार जाते है तो जोगी जिम्मेदार , संगठन नही चला पाते है तो जोगी जिम्मेदार ।
कंही कोई नाराज हुआ तो जोगी जिम्मेदार,
कंही कोई मडर हुआ तो जोगी जिम्मेदार
खुद 77 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे है इसके लिए भी जोगी जिम्मेदार
गरीबी रेखा के 12 प्लाट खरीद कर नियम तोड़ आलिशान बंगला बनाया उसके लिए भी जोगी जिम्मेदार ,
इनके दिल्ली में बैठक हुई उसके लिए भी जोगी को जिम्मेदार ठहरा दिए ।
जोगी फोबिया से बाहर आ कर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को मेरे इन सवालो के जवाब देना चाहिए ।
1 क्या कुरूदडीह में उनके परिवार का सरकारी ज़मीन पर कब्जा नही है ?
2 क्या जाँच रिपोर्ट में कब्जा कर्ता में उनके पिता , चर्चा , पत्नी बेटे का नाम नही है ?
3
क्या मानसरोवर आवासी योजना में मकान आवेदन , स्वीकृति और भू खण्ड हेतु राशि एक ही दिन में नही हुए ?
4
क्या मानसरोवर आवासी योजना में उन्होंने 12 प्लाट अपने परिवार के नाम से नही ख़रीदे ?
4 क्या 2014 में वित् आयोग ने इस मामले की शिकायत नही की थी ?
5
क्या मानसरोवर आवासीय योजना में 12 प्लाट में अपना आलीशान बंगला नही बनाया ?
5 क्या 2015 में ही मानसरोवर आवासीय योजना की जाँच रिपोर्ट नही आ गई थी जिसमे बघेल परिवार को दोषी ठहराया गया था ?
इन सवालो के जवाब देने के बाद उनको अपनी गलती का अहसास हो जायेगा । अंता गढ़ काण्ड में बिना जाँच के ही दोषी ठहरा कर नैतिकता की बड़ी बड़ी बात करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष् की आज नैतिकता कँहा गई,?
गरीबो की ज़मीन कब्जा , प्लांट का आबंटन में गड़बड़ी सब जाँच में साफ़ हो चुका है ऍफ़ आई आर दर्ज हो चुकी है अगर भूपेश बघेल में जरा भी नैतिक साहस है तो दुसरो को कोसने के बजाये अपने गिरेबान में झांके । जोगी कांग्रेस के नेताओ ने भूपेश बघेल की गलतियों और जनता के साथ धोखे को उजागर किया । जिसे भूपेश बघेल का काला चेहरा बेनकाब हो चुका है इस बात की झुंझलाहट में वो जोगी परिवार पर आरोप लगा रहे है लेकिन दूसरे आरोप लगा देने से उन की कारगुजरी छुप नही जायेगी ।