November 23, 2024

भाजपा की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

0

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिले की एक दिवसीय कार्यशाला चचाई में संपन्न हुई इस कार्यशाला में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल भाजपा जिला अध्यक्ष आधा राम वैश्य जिला प्रभारी अरुण द्विवेदी रामदास पुरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता सुदामा सिंह दिलीप जायसवाल जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी भूपेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सोनी बृजेश गौतम ओम प्रकाश द्विवेदी तथा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह उपस्थित रहे कार्यशाला में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने कहां की चुनाव का आगाज जन आशीर्वाद यात्रा के साथी हो गया है भाजपा का हर कार्यकर्ता 24 घंटे चुनाव के मूड में रहता है क्योंकि समय-समय पर कोई न कोई चुनाव होता रहता है उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की नीति में दो फर्क है कांग्रेस अंग्रेजो के द्वारा बनाई गई नीति पर काम करती

है और भाजपा राष्ट्रवाद के नीति पर काम करती है भाजपा सरकार ने बिजली पानी सड़क के अलावा हर क्षेत्र में कार्य किया है पार्टी की सोच हमेशा यही रही है की अंतिम अंतिम छोर के व्यक्ति को आगे लाया जाए और उस के उत्थान के लिए काम किया जाए होने वाला चुनाव यह केवल एक जगह का भविष्य नहीं बल्कि पूरे भारत का भविष्य तय करेगा इस नजरिए से सभी को 200 के पार का लक्ष्य ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है श्री सिंह ने कहा इस लड़ाई को हर हाल में हमें जीतना है तभी भारत विश्व गुरु की उपलब्धि को हासिल कर पाएगा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अपनी उर्जा को कहां पर लगाना है यह तय किया गया है अनावश्यक अपनी उर्जा बेकार नहीं करना है होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी मुस्तैदी के साथ हमें मुकाबला करना है भाजपा जिला अध्यक्ष आधा राम वैश्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता रणनीति बनाकर कार्य करें पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क करते हुए 15 दिनों में बूथ और नगर केंद्र पर दो बार बैठकों का आयोजन करना है विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं से भी पार्टी के लोग संपर्क बनाकर चलें भाजपा जिला अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थि कलश यात्रा 24 अगस्त को अनूपपुर जिले में निकाली जाएगी इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यकर्ता के पहुंचने की अपील की है अस्थि कलश यात्रा सुबह राजेंद्र ग्राम में तथा लगभग 11ः00 बजे अनूपपुर इंदिरा तिराहा में रखी जाएगी जहां पर सभी लोगों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करके आगे के लिए प्रस्थान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *