November 22, 2024

चिरमिरी एस.ई.सी.एल.ही बना अपने श्रमवीरो की जान का दुश्मन

0

 

जोगी एक्सप्रेस 

अंकुश गुप्ता 

चिरमिरी छत्तीसगढ़   । एसईसीएल चिरमिरी एरिया की ओपनकास्ट माइंस में लगी आग को बुझाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो  गया ।  चिरमिरी ओपनकास्ट माइंस में कोयले की सीम में आग लगी हुई है जिसे बुझाने बीते  दिन  देर रात प्रबंधन द्वारा अपने आठ कर्मचारियों को भेजा गया । जब ये कर्मचारी पानी का ट्रक  लेकर आग बुझाने गए तो पोल फेस में पानी भरने   के दौरान ब्लास्ट हुआ । इससे चार श्रमिक आग की चपेट में आ गए जिसमे से एक  ठेकेदारी मजदूर रोशन गम्भीर रूप से बुरी तरह जख्मी हो   गया जिसे इलाज के लिए बिलासपुर अपोलो  अस्पताल भेजा गया । वहीँ ट्रक  आपरेटर राजेन्द्र तिवारी और अभिमन्यु को रीजनल अस्पताल चिरमिरी में भर्ती किया गया जिनकी हालत सामान्य बताई जा रही  है । वही इस घटना में घायल हुए  एक श्रमिक को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से घर जाने की अनुमति  दे दी गई। चिरमिरी ओपेनकास्ट माइंस में आग पहले से ही ज्यादा लगी है ऐसे में कर्मचारियों को वहाँ भेजना प्रबंधन की बडी लापरवाही है । घायल कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा माइंस के माइनिंग सरदार और ओवरमैन को पानी भरने  के दौरान हो रही परेसानी के बारे में भी बताया गया लेकिन उन्होंने जबरन काम पर लगाया । इस मामले में श्रमिक संघटन के प्रतिनिधि भी घटना को दुःखद बताते हुए प्रबन्धन की गलती बता रहे है । हिन्द मजदूर सभा के प्रतिनिधि कोयले में लगी आग से भविष्य में बड़ी घटना होने की बात कह रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *