November 22, 2024

अर्टिगा कार से टकराई बाईक. सवार की घटना स्थल पर हुई मौत

0

जोगी एक्सप्रेस 
बब्बी शर्मा खडगवा 
खडगवा बीती   शाम लगभग 8ः00 बजे बारात लेकर सोल्ड अर्टिगा कार कदरेंवा से खडगवॉ की ओर आ रही थी। जयपाल उम्र लगभग 45 वर्ष एंव उसका लड़का रामप्रसाद दोनों खडगवॉ हॉस्पीटल अपने रिष्तेदार को देखने आये थे देखकर वापस मेण्ड्राडोल थाना मनेन्द्रगढ़ वापस जा रहे थे मोटर सायकल के पीछे ट्रेलर भी चल रहा था तभी  सामने से तेज गति से आती अर्टिगा कार मोटर सायकल से टकराई जिससे बाईक के पीछे बैठा जयपाल दूर जाकर रोड़ मे गिरा पीछे से आता ट्रेलर  जो कोयले से भरा था वह जयपाल के उपर से चदता हुआ निकल गया  जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, बेटा रामप्रसाद को भी चोटें आई हैं उसी ने चारो तरफ फोन कर अपने परिजनों को खबर दी। अर्टिका चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 के तहत् तथा ट्रेलर  चालक के विरूद्ध 304 के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि तेज रफतार गाड़ियों एंव कोयले से लदे ट्रेलर से  ही ज्यदातर एक्सीडेंट होते आ रहे   है, मझौली चौक से पोड़ीडीह चौक तक स्थानीय लोगों का आवागमन ज्यादा होता है तथा बाजार होने के वजह से भीड़-भाड़ भी होती है मगर बडे़-बडे़द्रुत गति से चलते ये यमदूत कब किस का काल बन जाये ये कोई नहीं जनता यदि एन पर समय रहते रोक या कोई ठोस उपाय नहीं किये गए तो अय्से हादसों से आगे भी लोग महफूज रहेंगे कहा नहीं जा सकता   कुछ दिनों पहले पुलिस की ओर से बीच-बीच मे बैरीकेटिंग की गई थी मगर वह भी हटा लिया गया है। कल एक्सीडेंट के बाद थाना के सामने बैरीकेंटस देखे गये। स्थानीय लोगों की मांग है रफतार पर रोक लगाने के लिए ब्रेकर बनाये जायें।जिससे कुछ हद तक एन पर अंकुश लगाया जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *