November 23, 2024

मुख्यमंत्री ने किया शहरी आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

0

 

रायपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में 15 हजार परिवारों को मिलेंगे आबादी पट्टे
रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां बूढ़ातालाब (विवेकानंद सरोवर) के सामने इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में प्रदेश व्यापी मोबाइल तिहार के शुभारंभ के अवसर पर रायपुर जिले के शहरी क्षेत्रों के लिए आबादी पट्टा वितरण योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में निवासरत बुजुर्ग महिला श्रीमती फिरन्तीन बाई निषाद (पति स्व. श्री घसिया निषाद) और श्रीमती बिसाहिन निषाद (पति स्व. श्री खेदु निषाद) को उनके कब्जे की जमीन का पट्टा दिया। डॉ. सिंह ने समारोह में रायपुर शहर के ही श्री राधेलाल यादव और श्री बिसेलाल धु्रव को भी उनकी जमीनों का पट्टा प्रदान किया। गौरतलब है कि रायपुर जिले में एक लाख लोगों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा का वितरण किया जाना है। इनमें से 15 हजार आबादी पट्टे शहरी क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य मंत्री श्री पुन्नू लाल मोहले, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, विधायक रायपुर (उत्तर) श्री श्रीचंद सुंदरानी, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, रायपुर कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *