मुख्यमंत्री ने एक हजार श्रमिक महिलाओं को बांटी सायकल
रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां इंडोर स्टेडियम में आयोजित मोबाइल तिहार के शुभारंभ समारोह में श्रम विभाग की योजनाओं अंतर्गत एक हजार 828 श्रमिकों को सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने इनमें से एक हजार महिला श्रमिकों को मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के अंतर्गत सायकल वितरित की और 828 हितग्राहियों को एक करोड़ 70 लाख रूपए की सहायता राशि के चेक वितरित किए। डॉ. सिंह ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया सामूहिक कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत 690 हितग्राहियों को एक करोड़ 38 लाख रूपए, विश्वकर्मा मृत्यु सहायता योजना के अंतर्गत 99 परिवारों को 29 लाख 70 हजार रूपए और मेधावी शिक्षा छात्र-छात्रा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 39 विद्यार्थियों को 2 लाख 44 हजार रूपए के चेक वितरित किए। इस अवसर पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, कलेक्टर रायपुर श्री ओ.पी. चौधरी, छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन भी उपस्थित थे।