सूरजपुर :पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में अवैध कारोबारियों एवं नशेड़ियों के विरूद्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा चलाए गये विशेष अभियान के तहत् गत् दिवस स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रेमनगर के चिरंजी बाबा के आगे मेन रोड़ पर एक व्यक्ति काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु बस का इंतजार कर रहा है ।जिसकी सूचना बरिष्ट पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय को दी गई जिनके मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के निर्देशन में स्पेशल पुलिस टीम एवं थाना प्रेमनगर के संयुक्त टीम के द्वारा युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक से पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा अपना नाम बनस सिंह पिता दसंत राम जाति गोंड़ उम्र 24 वर्ष निवासी टिकरापारा थाना प्रेमनगर का रहने वाला बताया गया तथा उसके बैग की तलाशी लेने पर 04 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 20 हजार रू. का बरामद होने पर आरोपी के विरूद्व थाना प्रेमनगर में अपराध क्रमांक 46/17 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया जिसे आज न्यायालय में पेश किया जायेगा। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर कई अन्य महत्वपूर्ण सुराग मिला है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर व्ही.एन.भारद्वाज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेष ठाकुर, विकास पटेल, कृष्णकांत पाण्डेय, श्याम सिंह, जगत पैंकरा, शरद सिंह, अजय खेस एवं विजय साहू सक्रिय रहे।
स्पेशल पुलिस टीम द्वारा अवैध नशे के विरूद्व इसी तरह लगातार कार्यवाही जारी रहा तो बहुत जल्द ही जिले से नशे के अवैध कारोबारियों का नामोनिशान मिट जाएगा ।