उबड़ खाबड़ सड़क पर चलने को मजबूर राहगीर मामला भैयाथान से पासल पहुँच मार्ग का
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
सूरजपुर /भैयाथान : जिले के भैयाथान विकाशखण्ड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भैयाथान से पासल पहुँच मार्ग की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है । सड़क निर्माण को आज लगभग 10 साल व्यतीत होने के बावजूद भी इस सड़क की सुध लेने विभाग के अधिकारियो की नजर नही पड़ी है।
विदित हो की जिले के भैयाथान ब्लॉक मुख्यालय से पासल ग्राम में लगभग 10 वर्षो पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डामर युक्त पक्की सड़क बनाई गई थी जिसकी सुध लेने के लिए आज तक कोई भी जिम्मेदार विभाग का अधिकारी नही पहुँचा है जिस कारण उक्त सड़क पर किसी भी प्रकार का मरम्मत नही हो सका है जिसका परिणाम यह है कि इस सड़क की दुर्दसा अत्यंत ही दयनीय हो गई है । सड़क में डामर का नामोनिशान नही रह गया तथा सड़क में बड़े बड़े पत्थर सहित गड्ढे नजर आ रहे है जिससे आये दिन अक्सर रात में चलने वाले राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है ।
ज्ञात हो की इस सड़क के रास्ते आसपास गावो के सैकड़ो ग्रामीण प्रतिदिन भैयाथान मुख्यालय तक अपनी रोजमर्रा की आवश्यकतओं की वस्तुओं के लेनदेन के लिये गुजरते है जिनको हमेशा डर बना रहता है कि भी कोई अनहोनी न हो जाये।
स्थानीय ग्रामीण युवाओं का तो यह कहना है कि इस सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार जन प्रतिनिधि व अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन आज तक इस जर्जर सड़क की समस्या की ओर किसी का ध्यान नही गया। सड़क की बदहाली को लेकर प्रतिनिधियों के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने तो यहां तक कहा की सड़क निर्माण आज से महज 10 वर्षो पूर्व दो किलोमीटर सड़क पर सिर्फ कालिख पोतने का कार्य कराया गया था और आज तक इस सड़क की रख-रखाव के लिए विभाग ने कोई पहल नही की है जिससे लगता है कि सड़क के मरम्मत की राशि को अधिकारियो द्वारा हजम कर लिया गया है ।। ग्रामीणों ने अविलंब सड़क की मरम्मती कार्य
लेकिन यहां पर सोचनीय तथ्य यह है कि ब्लॉक मुख्यालय से लगे इस सड़क की यह हालत है तो दूरस्थ क्षेत्र के गांवों की सड़कों का क्या हाल होगा
तथा ग्रामीणों के बार बार अनुरोध करने पर भी आज तक किसी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने ध्यान नही दिया जिसको देखते हुए ऐसा लगता है कि इनको किसी बड़ी घटना के घटित होने का इंतेजार है तभी जाकर इस सड़क का कायाकल्प होगा ।
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन
एवम जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है की उक्त सड़क को अतिशीघ्र नही सुधारा गया तो ग्रामीण सड़क पर उतर आदोलन का रूख अख्तियार करेंगे।
सम्बंधित विभाग के कार्यपालन अभियंता को तत्काल उक्त सड़क को सुधार कराने के लिए आदेशित किया जायेगा।
जी.आर.चुरेन्द्र
जिलाधीश
सूरजपुर