November 22, 2024

चिरमिरी। मजदूर दिवस पर हाई स्कूल ग्रांउड हल्दीबाड़ी में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

0

जोगी एक्सप्रेस 

अंकुश गुप्ता 

चिरमिरी। मजदूर दिवस पर हाई स्कूल ग्रांउड हल्दीबाड़ी में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हास्य कवि दिनेश गुग्गज, वाह-वाह क्या बात है मुंबई के दुर्गेश दुबे, श्रृंगार रस के विजय त्रिपाठी, वीर रस के आजाद वतन वर्मा, गीत गजल मल्लिका हेमा बुखारिया, तुषार तपन, प्रदीप स्वामी, नरेंद्र मिश्र धड़क्कन, हास्य व्यंग्य कवि राजेंद्र तिवारी धुरंन्धर, सुरेश अग्रवाल अपनी कविताओं से श्रोताओं के दिलो में उतर गए। यह कार्यक्रम मानव अधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन कोरिया के बैनर तले आयोजित की गई थी।
डाॅ विनय जायसवाल के प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में हास्स रस की प्रधानता थी। समस्त कवियों को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मेलन में कवियों ने सुकमा घटना, कश्मीर में हो रही हिंसा के साथ-साथ पाकिस्तान के दोबार जवानों के सर को काट कर किए गए कायराना हरकत को अपनी कविताआंे के माध्यम से जनसमूह तक पहंुचाया।  
कार्यक्रम में अतिथि रुप में जिला काग्रेंस अध्यक्षा प्रभा पटेल, महाप्रबंधक एसईसीएल चिरमिरी के.सामल, महापौर के.डोमरु रेड्डी, बैकुंठपुर नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सीएमओ रीजनल अस्पताल डाॅ संजय कुमार सिंह, वेदांती तिवारी, योगेश शुक्ला, सहित डाॅ विनय जायसवाल उपस्थित रहें।
तुषार तपन ने देष भक्ति पर अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी –
तुमने जो मार दिया 38 सैनिकों को, अब हमारे लिए नासुर बने है जी।
रोज बम फुट रहें, रोज घाटी लुट रहें, सीमा पर आंतकी मुंह उठा कर खड़े है जी।।
56 इंच सीना बोलने से कुछ नहीं होगा, ऐसा न लगे की वार से डरे है जी।
छोड़ कर देखीए तो सेना अब आप, उनको पता चले मौत से लड़े है जी।।

श्रृंगार रस की कविताओं के साथ दुर्गेष ने अपनी कविताओं की शुरुआत की। सुकमा घटना पर भी दुर्गेष ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। अपनी कविताओं को कष्मिरी हिंसा से भी जोड़ा।
बरसो से सहेजीे जो जागीर देखीए,
आखों की नमी और दिल की पीर देखीए।।
करते है गुजारीस यही मोदी जी आपसे
कि अब मन की बात छोड़ कर कष्मीर देखीए।।
वर्मा ने वीर रस पर अपनी कविता प्रस्तुत की, मल्लिका हेमा बुखारिया ने पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रहें कायराना हरकत, और जवानों के शहीदी पर अपनी प्रस्तुति दी… कविताओं से श्रोताओं में देषभक्ति की भावना जगा दी। 
                      उसने किया है वार, अपनो पर बार बार।
अपने तरफ से भी, अब वार होना चाहिए।।
और बहुत हुआ विचार, कि अपना तो है विचार,
कि अब नहीं कोई विचार होना चाहिए।।
कि जीत मिले चाहे हार अब कर ले यह स्वीकार,
अब उसके इरादे तार तार होने चाहिए।।
सर्जिकल स्ट्राईक पर….. 
कि उसने किया वार बारम बार, उर्री से पहले भी कई बार
बंद हुई है यह सिंधू की धार, और चोखी भीड़ भारत की घंटे लेगी चार
न पालो चोरण को, पा के उन धोरन को।।
कवि सम्मेलन का सफल संचालन नरेंद्र मिश्र धड़क्कन ने किया, व आभार प्रदर्षन डाॅ विनय जायसवाल ने किया।

इस दौरान निगम सभापति कीर्तिवासो, कांग्रेस दल के नेता बलदेव दास, ब्लाक कांग्रेस चिरमिरी के अध्यक्ष चूड़ा मन दास, मंजीत सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, वरुण शर्मा, प्रमोद सिंह, प्रेम शंकर सोनी, भगवत साहू, राकेश श्रीवास्तव, पार्षद राजकुमारी, रज्जाक खान, सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहें।

छात्र सम्मान समारोह का भी आयोजन –

कवि सम्मेलन के पूर्व चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में 10वीं एंव 12वीं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले टाॅप 10 छात्रों को अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें 10वीं से प्रथम स्थान पर मंधया सिंह डोमनहिल 94.6 प्रतिशत, द्वीतिय रीशब राय कोरिया 92.6 प्रतिशत, प्रदीप ढोहरी 84.66 प्रतिशत सम्मानित किए गए। वही 12वीं में प्रथम देवराज सिंह 95 प्रतिशत, सुहिता परिडा 90.2 प्रतिशत गोदरीपारा, नीलू तिवारी 87.4 प्रतिशत के साथ सम्मानित किए गए। भारत स्काउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों का भी सम्मान किया गया, स्काउट गाइड के मागदर्शक शैलेंद्र मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोरिया साहित्य व कला मंच से जुड़ी बरतुंगा निवासी मल्लिका रूद्रा को भी रायपुर में राष्ट्रीय कवि संगम में सम्मान प्राप्त करने पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल के शिवांश जैन, प्रमोद सिंह, आशिष जैन, देवंेद्र सिंह, नमन, रिंकु भागवत, योगेश, अरुण, रवि राउत, शिवराम, गोलू, दीपक, अमित, चंद्रभान, विजय, पुष्पराज, आकाश, क्रांति, तरुण, सोमू, दिनेश, अभिलाषा, रागिनी, रजनी, जुटे रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवांश जैन व आशिष जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *