November 23, 2024

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अजीत जोगी ने दिया शांति का संदेश -संजीव अग्रवाल

0

रायपुर। ‘गुरु पूर्णिमा’ के पावन पर्व और बाबा गुरुघासीदास जी के जेष्ठ पुत्र      
तपस्वी गुरु अमरदास जी की जयंती पर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री  अजीत जोगी जी नेविधि-पूर्वक गुरू अमरदास जी की पूजा अर्चना व आरती की साथ ही सागौननिवास रायपुर से शोभा-यात्रा को भी श्री जोगी ने सफेद झंडा दिखा कर रवानाकिया। शोभा-यात्रा सागौन निवास रायपुर से निकल कर रथ डी-जे के साथराजेन्द्र नगर में भ्रमण करते हुए बाबा गुरुघासीदास जी के जैतखंभ मेंपूजा अर्चना और प्रसाद वितरण कर संत समाज ने समापन किया गया।इस अवसर पर मरवाही विधायक अमित जोगी जी भी गुरु पूर्णिमा की विशेष आरतीमें शामिल होकर गुरु की आराधना किया। कार्यक्रम का आयोजन जनता कांग्रेसछत्तीसगढ़ (जे) पार्टी अनुसूचित जाति विभाग द्वारा किया गया।उपरोक्त जानकारी देते हुए जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता वमीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने कहा कि आज गुरूपूर्णिमा के अवसर पर
पार्टी के सुप्रीमो ने सभी प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि सभीको सर्व धर्म संभाव और शांति भावना की स्थापना करते हुए प्रदेश और देशहित में कार्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम में पप्पू बघेल, धनेस्वरी डांडे,उदयचारण बंजारे, अमर गिदवानी जी, मनोज बंजारे, अनुसुइया राय, भुनेस्वरीडेहरिया, सरावगी जी, ललिता कुर्रे, आशा जोसेफ, अंजना भट्टाचार्य, मेलाराम डांडे, जितेंद्र नारंग, राजेश टंडन, जीवमंगलसिंग टंडन, अमृत राय, धर्मदासकोसले, बेदराम शामिल थे और कार्यक्रम में रथ का संचालन और सजावट अनुसुइया राय और भुनेस्वरी डेहरिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *