दिव्यांग बच्चों के स्कूल में राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत
श्री कोविंद पहुंचे सक्षम आवासीय विद्यालय : राष्ट्रपति ने दिव्यांग बच्चों को अपने हाथों से बांटा लड्डू
रायपुर–राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज छत्तीसगढ़ के ग्राम जावंगा(दंतेवाड़ा) में राज्य सरकार द्वारा विकसित एजुकेशन सिटी का दौरा किया। इस परिसर का नामकरण छत्तीसगढ़ के निर्माता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है। राष्ट्रपति श्री कोविंद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ वहां पहंुचे। श्री कोविंद ने वहां दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित सक्षम, आवासीय विद्यालय में बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से लड्डू बांटे तथा विद्यालय के बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। इस मौके पर राष्ट्रपति श्री कोविंद की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा सहित अन्य अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।स्कूल की छात्रा जयंती पेगड़ ने श्री कोविंद का स्वागत करते हुए, उन्हें पूरे परिसर का भ्रमण कराया। श्री कोविंद सबसे पहले फिजियोथेरेपी कक्ष में गए। वहां एक्सरसाइज कर रहे बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने दृष्टि बाधित बच्चों को म्यूजिकल उपकरण(वाद्ययंत्र) देने एवं बच्चों को कबड्डी किट देने भी कहा। इस दौरान उन्होंने आवासीय परिसर में बच्चों के शयन एवं भोजन कक्ष का अवलोकन किया।
राष्ट्रपति ने श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित और स्पीच थेरेपी कक्ष का भी अवलोकन किया। दृष्टिबाधित बालिका कुमारी कोमला ने भारत के मानचित्र को स्पर्श कर दिल्ली, छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के नाम बताए। भूमेश ने श्रवण बाधित बच्चों की पढ़ाई संबंधी जानकारी के लिए राष्ट्रपति को हेडफोन लगाने का आग्रह किया। बच्चों के आग्रह पर श्री कोविंद ने हेडफोन लगाया। उन्होंने दंतेवाड़ा में दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। श्री कोविंद ने दृष्टि बाधित बच्चों के ब्रेल लाइब्रेरी का अवलोकन किया। इस मौके पर बच्चों ने ब्रेल लिपि में लिखा पत्र राष्ट्रपति श्री कोविंद को सौंपा।