भारत के युवा सूचना तकनीक में दुनिया में सबसे आगे- अग्रवाल
बिलासपुर –नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने कल यहां सिम्स ऑडिटोरियम में मेडिकल के छात्रों को लैपटॉप का वितरण किया। छ्त्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत आज सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मेडिकल के अंतिम वर्ष के 164 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिये गये। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी ने पूरी दुनिया को एक गांव के रूप में समेट दिया है। आज का दौर सूचना क्रांति का है। आज के युवा टेक्नेलॉजी के माध्यम से दुनिया को मुठ्ठी में कर रहे हैं। बड़ी ही खुशी की बात है कि पूरी दुनिया में भारत के युवा सूचना तकनीक के मामले में सबसे आगे हैं। लेकिन तकनीक के साधनों को हासिल करने में हर व्यक्ति सक्षम नहीं है। इसलिय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ युवा संचार क्रांति योजना के तहत लैपटॉप का वितरण किया जाता है।अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही युवाओं और महिलाओं को शासन द्वारा मोबाइल का वितरण किया जाएगा। जिससे नागरिकों को शासन की योजनाओं के साथ ही अपनों से बात भी कर सकेंगे। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री टी सी महावर ने कहा कि युवा लैपटॉप के जरिये अपने काम को और अच्छे से कर सकते हैं। आज टैक्नोलॉजी का जमाना है जो इसके साथ नहीं चलेगा वो पीछे रह जाएगा। उन्होंने सभी से पौधा लगाने और पानी बचाने की अपील भी की। इस अवसर पर महापौर श्री किशोर राय, सिम्स के अधीक्षक डॉ रमणेश मूर्ति, अधिष्ठाता डॉ पात्रा समेत सिम्स के डॉक्टर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।