आम लोगों के सपनों के लिए लड़ रहा हूं: उद्धव ठाकरे
नई दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह ‘मोदी के सपनों के लिए नहीं, आम आदमी के सपनों के लिए लड़ रहे हैं।’ ठाकरे ने यह भी कहा कि शिकार तो वही करेंगे, लेकिन इसके लिए वह दूसरों की बंदूक का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
उद्धव ने अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना के बहिष्कार पर भी अपनी बात रखी। ना पक्ष और ना ही विपक्ष को समर्थन देने के सवाल पर उद्धव ने विपक्षी दलों को भी निशाने पर लिया है कि जब हम सरकार की ग़लत नीतियों का विरोध कर रहे थे तब कौन हमारे साथ आया था। उन्होंने कहा कि सरकार में रहकर उनकी पार्टी बीजेपी पर अंकुश लगा रही है।
उद्धव ने हाल ही में हुए उपचुनावों में पार्टी की करारी हार पर कहा कि दाम, दाम, दंड और भेद के कारण वे चुनाव हार गए। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग ‘खुद को जो चाणक्य समझते हैं, उनकी नीति अब सभी को समझ आने लगी है। इसका अध्ययन करने के बाद शिवसेना अपनी आगे की रणनीति बनाएगी।’ उन्होंने मुंबई में छत्रपति शिवाजी के प्रतिमा की ऊंचाई कम करने पर भी सवाल उठाए।