अजीत जोगी के छत्तीसगढ़ आगमन से डरी राज्य एवं केंद्र सरकार, किया इंडिगो विमान को बेवजह रद्द अब श्री जोगी इसी विमान से 20 जुलाई को आएंगे रायपुर
रायपुर,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष श्री अजीत जोगी के 19 जुलाई को चुनाव चिन्ह लेकर रायपुर आगमन से प्रदेश की डॉ रमन सिंह की सरकार इतनी डर गयी हैं कि षड्यंत्रपूर्वक केंद्र सरकार के माध्यम से दवाब डालकर श्री अजीत जोगी जी की पूर्व निर्धारित कार्यकम के अनुरूप कल नई दिल्ली से 12 :30 को चलकर दोपहर 02:15 को रायपुर पहुँचने वाली इंडिको विमान को रद्द करवा दिया ताकि उनके भव्य आगमन की तैयारी में व्यवधान उत्पन्न हो एवं 52 दिनों से उनकी आने की बाट जोहते कार्यकर्त्ता हताश व निराश होकर हजारो की संख्या में स्वागत हेतु न पहुँच सके। किन्तु अगली सरकार बनाने के द्वार पर खड़ी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्त्ता भली भाति जानते है कि प्रदेश की जाती हुई डॉ रमन सिंह की सरकार अब से विधानसभा चुनाव तक नित नये साजिशे रचकर राजनैतिक षड्यंत्रपूर्वक तंग करेगी और इससे कार्यकर्त्ता हताश व निराश नहीं बल्कि पुरे जोश-खरोश से इस सरकार को उखाड़ फेकेगी। अब श्री अजीत जोगी जी 20 जुलाई को इसी विमान से रायपुर पहुँचेंगे और जहां प्रदेश के किसान एवं उत्साहित कार्यकर्त्ता उनका अभूतपूर्व स्वागत करेंगे ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि समान्यतः यदि विमान में तकनीकी खामी या मौसम विभाग की चेतावनी होती है तो यात्रा समय के कुछ समय पूर्व ही विमान रद्द किये जाने की सुचना आती है यदि विमान में बड़ी खराबी के कारण शेड्यूल मरम्मत की आवश्यकता होतो है तो विमान कंपनी अपनी दूसरी विमान भेजती है किन्तु एक दिन पूर्व ही अगले दिन का विमान रद्द किये जाने की सुचना और उसके स्थान पर दूसरी विमान न दिया जाना यह बड़ी साजिश की और इशारा करती है और यह स्पष्ट करती है कि भाजपा की सोच में लोकतंत्र में विपक्षी दल के प्रति प्रतिशोध की भावना निहित है ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने मांग की है कि इस मामले की स्वतंत्र जाँच एजेंसी से जाँच होनी चाहिये ताकि पुरे मामले से पर्दा हट सके एवं राजनैतिक सुचिता बनी रहे। वही दूसरी और उस विमान से पूर्व में कराये गये आम यात्रियों द्वारा बुकिंग एवं विमान रद्द किये जाने के लिये होने वाले नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है ?