इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन,ऑन फिटनेस का चयन प्रतियोगिता रायपुर में
रायपुर। इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन,ऑन फिटनेस जिम और छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 52वीं एशिया और 10वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजिक्यु स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2018 में भाग लेने के
लिए भारतीय टीम की चयन प्रतियोगिता 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होगी। खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे से होटल शीतल इंटरनेशनल में किया जाएगा। प्रतियोगिता रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर
स्टेडियम होगी। देशभर से आए खिलाडियों के रुकने की व्यवस्था होटल ग्रैंड इम्पीरिया और शीतल इंटरनेशनल में की गई है। इस प्रतियोगिता में करीब 350 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और 60 निर्णायकों के आने की संभावना है। इस
सभी प्रतिभागियों को आयोजको की ओर से हेल्थ फ़ूड सप्लीमेंट और किट के साथ ही ५००० रूपये नगद प्रदान किया गया ताकि आने वाले दिनों में हर प्रतिभागी हस्ट पुष्ट और ताकतवर बन कर देश व प्रदेश में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन का नाम रौशन कर करे ,,आयोजको के द्वारा किया गया ये प्रयास निश्चय ही प्रदेश से और अच्छे प्रतिभावान युवक युवतियों को एक अलग पहचान दिलाएगा वही छत्तीसगढ़ की तीन महिला खिलाडियो का सम्मान किया गया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की साथ ही बाडी बिल्डर्स फेडरेषन के महासचिव चेतन एम.पठारे, छत्तीसगढ प्रदेष बाडी बिल्डर्स एषोसियोषन के महासचिव अरविंद सिंह,पी. सोलोमन , नवीन पटेल , बी. राजषेखर राव संचालक आई.पी.टी.एफ.ए. ,आन फिटनेष जुबैर खान आदि लोग पत्रकारवार्ता में उपस्थित रहे।