November 23, 2024

यूपी के जिला बस्ती में ग्राम प्रधान का भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा-

0

आफाक अहमद मन्सूरी

बस्ती | उत्तर प्रदेश जिला बस्ती के गौर ब्लॉक में ग्राम पंचायत मुस्लिम पैकोलिया के ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया, बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत पर एकत्र लोगों ने ग्राम प्रधान आशिया खातून प्रतिनिधि सलाउद्दीन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, एकत्र हुए ग्रामीणों की शिकायत थी कि ग्राम पंचायत में अभी तक एक भी आवास नही मिले और ना ही शौचालय का निर्माण हुआ है, शौचालय ना मिलने की वजह से लोग खुले में शौच करने को

विवश हैं, जिससे तमाम प्रकार की मौसम जन्य बीमारियां होने का खतरा बना रहता है, मनरेगा के कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में अरसे से मनरेगा का कार्य नहीं हो रहा है, प्रधान ठेकेदारी प्रथा से काम करवा लेते हैं और ग्रामीणों के खाते में पैसे डलवा कर निकलवा लेते हैं, ग्रामीणों से हुई बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड की घपलेबाजी ग्राम पंचायत में बहुत है, कई लोग एसे हैं जो पात्र होते हुए भी उनका राशन कार्ड नही बना, तालाब सौंदर्यीकरण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सुंदरीकरण के नाम पर पैसे हड़प लिए गए, वास्तव में जो सौंदरीकरण होना चाहिए था, वो नही हुआ, इसी परिप्रेक्ष्य में नाली निर्माण का भी मुद्दा सामने आया, जिसमें कहा गया है कि

नाली निर्माण में भी धांधलेबाजी हुई है, कुछ का तो बिना नाली बनवाए ही पेमेंट करवा लिया गया और जो बना हुआ है, उसके भी मरम्मत पर ध्यान नही दिया जा रहा है, कुछ ग्रामीणों ने आरटीआई के तहत आय-व्यय का ब्यौरा मांगा, जिसको ग्राम पंचायत अधिकारी ने हस्तलिखित व बिना प्रमाणित कोरम पूरा करते हुए एक पन्ने पर लिखकर ग्रामीणों को प्रेषित कर दिया गया, ‌ग्रामीणों का आरोप है कि शासन-प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक न कोई संतोषजनक आश्वासन मिला और ना ही कार्रवाई हुई, कई ग्रामीणों ने तो जन सूचना अधिकार के तहत सूचनाएं भी मांगी थी, जिसका संपूर्ण व जवाब ना होने के कारण ग्रामीणों में अक्रोश व्याप्त है, ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि हमारी बातें नही सुनी गई तो हम भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर धरना देने के लिए विवश होंगे, घपलेबाजी व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन में सभी ग्रामीणों के साथ पप्पू खान की अहम भूमिका रही |

-अब सवाल ये उठता है कि व्यापक रूप से सरकारी निधि/धन का हुए द्रुपयोग, घपलेबाजी व भ्रस्टाचार के खिलाफ शिकायत करने व आवाज उठाने और प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्रशासन ने अभी तक इसकी जांच कराकर ग्राम सभा प्रधान के भ्रष्टाचार का खुलासा कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई क्यों नही की |
-सरकार को चाहिए कि इस मामले की उच्च व ईमानदार अधिकारियों से मामले की जांच कराकर तुरन्त दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाई करें |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *