जनसुनवाई में एसडीएम ने 47 प्रकरण का किया निराकरण
(भानु प्रताप साहू/ गुनीराम साहू)
कसडोल। जिले के संवेदनशील कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक की पहल से पिछले माह से प्रारंभ हुआ विकासखंड स्तर पर जनसुनवाई से हितग्राहियों को अब जनपद स्तर पर ही राहत मिलने लगा है सोमवार को जनपद पंचायत कसडोल के सभा कक्ष में नियत तिथि पर जनदर्शन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे प्रकाश सिंह राजपूत अनुविभागीय अधिकारी ने विभिन्न समस्याओ को लेकर आये हितग्रहीयो का आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। वही आवेदन से संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों को 3 दिवस के भीतर जांच कर निराकरण करने के लिये निर्देशित भी किया। जनदर्शन में मुख्यरूप से राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं शौचालय निर्माण के लंबित राशियों का भुगतान संबंधित था वही ग्राम पंचायत नवरंगपुर के सरपंच द्वारा हितग्राहियो की राशि गबन एवं कार्यवाही करने के लिए नवरंगपुर के दर्जनभर ग्रामीणों ने जनदर्शन में पहुचकर आवेदन दिया। जिसमे एसडीएम ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर राकेश गोलछा, अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह चौहान, जनपद सीईओ एम चंद्रशेखर सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।