December 5, 2025

आधी बनी सड़क से आवागमन में हो रही परेशानी

0
t81


उमरिया(तपस गुप्ता) उमरिया से शहडोल मार्ग में स्थित करकेली के समीप चल रहे सड़क निर्माण कार्य मे लेट लतीफी का खामियाजा जनता भुगत रही है। वर्षा के दौरान अधबनी सड़क से रोज जाम  लग रहा है जो मुसाफिरों के लिए मुशीबत बन गया है। घंटो जाम  लगने से राहगीर परेशान है। सड़क निर्माण एजेंसी एक तरफ सड़क निर्माण कार्य कर रही है वही दूसरी तरफ मिट्टी के जमाव के कारण गाड़ियां फंस रही है। गौरतलब है कि सड़क निर्माण करने वाली  एजेंसी के द्वारा बीते कई माह से कार्य आरंभ किया गया है जो कछुए की गति से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *