विधायक ने किया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण
1 करोड़ 40 लाख की लागत से भवन बन कर तैयार
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) मानपुर विधानसभा की विधायक मीना सिंह ने पाली विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम मुदरिया के सेहरा टोला में 1 करोड़ 40 लाख रुपये से बने नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सरजू अग्रवाल बीजेपी जिला महामंत्री दिलीप पांडेय मण्डल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अर्जुन त्रिपाठी पवन मिश्रा अभय शिवहरे
राजकुमार अग्रवाल लल्ली यादव प्रदीप सोनी प्रदीप सोनकर बबली यादव साधना पटेल राजू पटेल अजय वर्मा बीईओ राणा प्रताप सिंह व्याख्याता मनोज द्विवेदी एस एन तिवारी पॉवर परियोजना के मुख्य अभियन्ता बीके कैथवार सहित शिक्षक समुदाय छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
विधायक मीना सिंह ने आमजन को सम्बोधित कर कहा कि भाजपा की सरकार ने शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए भरशक प्रयास किये है अब गांव के बेटा बेटी गांव में ही अच्छी और उच्च शिक्षा ले सकेंगे।इस विद्यालय के आरंभ होने से अछूते छात्रों को भी आसानी से शिक्षा मिलेगी वही उनका भविष्य सवरेगा इसके बाद तकनीकी शिक्षा के लिए यहाँ के बच्चों को बाहर नही जाना पड़ेगा क्योंकि भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पाली में ही
आईटीआई की नींव रखवा दी है जो जल्द बनकर तैयार होगा। विधायक ने कहा आज कोई भी वर्ग बेरोजगार नही है सबको रोजगार प्राप्त हो रहा है। सस्ता अनाज सस्ती बिजली सड़क और बहन बेटियों के लिए अब तक मिलने वाली प्रसूति सहायता 6 हजार से बढ़ाकर 16 हजार कर दी गई है जिससे कि माँ कमजोर न रहें। विधायक मीना सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सस्ता अनाज योजना लागू कर सभी का ख्याल किया है।कार्यक्रम के अंत मे ग्राम मुंदरिया के कक्षा 12 वी के होनहार छात्र आशीष बंसल जो परीक्षा परिणाम में 80,6 प्रतिशत अंक अर्जित किये व शुभम बंसल 80प्रतिशत अंक अर्जित किये उन्हें प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।