श्रीमती रमशीला साहू दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत निकुम में किया विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
विभिन्न शासकीय योजनाओ के तहत 121 हितग्राहियों को सामग्री और 1498 ग्रामीणों को आबादी पट्टा वितरित
रायपुर ,महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत निकुम में आयोजित शिविर में शामिल हुईं। इस दौरान श्रीमती साहू ने पंचायत निकुम में दो सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया और एक-एक सामुदायिक भवन ,व्यावसायिक परिसर , नवयुवक भवन , रविदास मंगल भवन, कर्मा भवन में अतिरिक्त कमरे का लोकार्पण किया । शिविर में श्रीमती साहू ने शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 07 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 41 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं गैस सिलिंडर चूल्हा, मुख्यमंत्री सायकिल योजना अंतर्गत 52 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, 04 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना का प्रमाण पत्र, , कृषि विभाग से 13 हितग्राहियों को अरहर एवं तिल मिनिकिट एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा 04 हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया। इसके अलावा ग्राम निकुम के 502,ग्राम आलबरस के 363, ग्राम तिरगा के 438 एवं झोला के 195 हितग्राहियों को आबादी पट्टा वितरण किया गया । शिविर को संबोधित करते हुए श्रीमती साहू ने शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण, आयुष्मान भारत,सौभाग्य योजना जिसके तहत गरीब परिवार को विद्युत कनेक्शन की जानकारी दी श्रीमती साहू ने ग्रामवासियों से इन सभी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक व्यक्तियों को बताने की अपील भी की ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों सहित 4 ग्रामों निकुम आलबरस, तिरगा एवं झोला से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए ।