November 22, 2024

तेज गर्मी से स्कूली छात्रा हुई बेहोश

0

मामला मुख्यमंत्री डीएवी स्कुल जमड़ी का

सूरजपुर  :जिले के ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के जमड़ी  स्थित  मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल में  तेज गर्मी के कारण आज सुबह 10 बजे एक बच्ची बेहोश हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा कुशवाहा पिता राम जतन कुशवाहा उम्र 16 वर्ष  जमड़ी स्थित  मुख्यमंत्री डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल में  कक्षा 12 वी की छात्रा है जो की स्कुल आने के बाद बेहोशहो गई जिसे आनन फानन  में स्कूल प्रबन्धक द्वारा 108  वाहन की मदद से  भैयाथान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ पर तत्काल चिकित्सको द्वारा इलाज प्रारम्भ करते हुए  ग्लूकोज सलाईन चढ़ाया गया जिसके बाद कहीं जाकर बच्ची को होश आया है।जिसके बाद स्कूल प्रबन्धक के द्वारा छात्रा के परिजनों को सूचित किया गया  जिसके बाद परिजनों ने बच्ची के इलाज के बाद घर ले गए। 

खाली पेट बना बेहोशी का कारण-

इस संबंध में छात्रा वर्षा ने बताया कि सुबह 7 बजे से स्कुल होने के कारण जल्दी जल्दी में बिना कुछ खाये ही स्कुल आ गयी थी जिस कारण कमजोरी होने पर बार बार चक्कर आ रहा था जिसके बाद बेहोश हो गई।

वहीँ गर्मी की मद्देनजर रखते हुए अभिभावकों का कहना है कि अभी अप्रेल माह में ही पारा 40 से 42 डिग्री के पार चल रहा है ।गर्म हवा व लू का प्रभाव भी तेज है  जिसकारण  गर्मी में बच्चे झुलस कर बीमार पड़ रहे है ।अभिभावको ने शासन प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए अप्रेल माह से ही स्कूलों की छुट्टी कर दिया जावे।

तेज गर्मी में बच्चों में बढ़ता है डिहाईड्रेशन- चिकित्सक

आग बरसाती धूप व लू के थपेड़े झेल कर घर पहुंचे छोटे बच्चे सबसे ज्यादा कमजोर पड़ जाते हैं। ऐसे में उनके लिए सबसे ज्यादा ऐहतियात बरतना चाहिए। गर्मी अत्यधिक बढ़ गई है। इस वजह से बच्चों में डिहाईड्रेशन बढ़ जाता है। ऐसे में बच्चों को खूब पानी पिलाना चाहिए। वहीं त्वचा में संक्रमण का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में पालकों को बच्चों की देखरेख में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

इनका कहना है 

इस संबंध में जानकारी लेने हेतु विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी  भैयाथान से सम्पर्क किया गया किन्तु उनके द्वारा फ़ोन रिसीव नही किये जाने से उनका पक्ष ज्ञात नही हो सका।

ब्यूरो अजय तिवारी 

जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *