सूरजपुर :जिले के सुदूर अंचल बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में इन दिनों अवैध ईंट भट्ठा का संचालन धड़ल्ले से बेख़ौफ़ होकर किया जा रहा है ।राजस्व व वन विभाग के कर्मचारी सब कुछ देखने, जानने ,सुनने के बाद भी है अनजान बन चुप्पी साधे हुए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय के बिहारपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में दबंग व्यक्तियों द्वारा अवैध ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है जिसको देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि इन अवैध भट्ठों के संचालकों को किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही होने का कोई डर भय नही है । जिसका एक कारण अधिकारियो से सांठ गाँठ भी हो सकता है लेकिन कारण जो भी हो इससे नुकसान तो शासन एवम आमजनता का हो रहा है ।
ज्ञात हो की बिहारपुर के आसपास के प्रत्येक ग्राम में 5 से 10 की संख्या में अवैध ईंट भट्ठा संचालित किया जा रहा है तथा इन अवैध भट्ठो को जलाने के लिए संचालकों द्वारा जंगल की लकड़ी को भी बेख़ौफ़ काटा जा रहा है जिससे धीरे धीरे इस क्षेत्र का जंगल भी नष्ट होने की कगार पर पहुँचता जा रहा है ।
शिकायत होने पर की गयी कार्यवाही
ग्रामीणों के बार बार शिकायत करने के बाद बिहारपुर क्षेत्र के खैरा में वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से संचालित ईट भट्ठे से 70,000 अवैध ईंट को जब किया गया । वन विभाग वह चांदनी पुलिस की संयुक्त टीम टीम ने कार्रवाई करते हुए अ अवैध ईट भट्ठा से ईंट जब्ती की कार्रवाई भी की है।बताया गया कि ग्राम खैरा निवासी कांति तिवारी द्वारा विगत कई माह पूर्व से व्यापार करने के उद्देश्य से अवैध ईट भट्ठे का संचालन किया जा रहा था जिसमे जंगल की लकड़ी काटकर धड़ल्ले से खपाया जारहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी बिहारपुर से की थी जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग व चांदनी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त ईंट भट्ठे से 70000 अवैध ईंट को जप्त कर लिया है । विदित हो कि 15 दिन पूर्व भी कांति तिवारी द्वारा खैरा पंचायत सचिव नर्मदा पाठक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर पुलिस ने इस मामले में अपराध भी दर्ज किया था जिसमे भी अभी तक ठोस कार्यवाही सामने नही आ सकी है ।
इनका कहना है
भट्ठा जलाने ने के लिए एक भी लकड़ी का अभिवहन पास नहीं कटा है और बिना पास के जंगलों से अवैध लकड़ी काटकर भट्ठे में खपाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर उक्त कारवाई की गई है।