*दिल्ली* | दिल्ली ओखला से सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी शबीना खान ने किया ज़बरदस्त विरोध और कहा कि भू-माफिया को नहीं बनने दूंगी निगम पार्षद,मैं रूबरू कराना चाहती हूं कि जैसा कि पहले भी मैंने कहा है कि वार्ड नंबर 102 के सपा के प्रत्याशी का मैंने विरोध किया था सिर्फ बिल्डर और भू माफ़िया होने के कारण मैंने उनका विरोध किया था और उनको वोट न देने की अपील की थी क्योंकि अगर भू-माफिया जैसे लोग हमारे ओखला में नेता बन गए तो हमारी अवाम का क्या होगा ?
शबीना खान ने कहा कि मैं सबूत देती हूं कि जो नजीर (ठोकर नंबर 5 ) के पास दुकान में मेला लगा हुआ है वहां दुकान का आगे का हिस्सा जो की सिंचाई विभाग का है हाजी बाबू कुरेशी ने उस पर कब्ज़ा किया हुआ है साथ ही वर्तमान चुनाव के लिया जो नया कार्यालय बनाया है दरअसल उसके आगे की वो वह जमीन सिंचाई विभाग की है जो इन्होंने कब्जा कर रखा है तो जब ये भू माफ़िया हमारी आंखों के सामने प्रत्याशी द्वारा कब्जा किया जा रहा है तो नेता बनने के बाद आवाम का क्या हाल करेंगे ? आप इससे अंदाजा लगाया जा सकता है लीजिए मैं किसी का विरोध नहीं करती मैं सिर्फ और सिर्फ लोगो को सच्चाई से रूबरू करा रही हूं सबूत के साथ मैं सिर्फ उसका विरोध करती हूं जो हमारी ओखला अवाम के लिए तकलीफ दायक है ।
पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव द्वारा कार्यक्रम 19-20 तारीख को रखा गया था जो कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं उनको यहां के हालात के बारे में और प्रत्याशी के बारे में अवगत कराऊं मैं समाजवादी पार्टी की वफादार प्रत्याशी होने के नाते सिर्फ सच और सच ही बोल सकती थी जो मेरे लिए और पार्टी के लिए ज्यादा बेहतर था क्योंकि मैंने उन्हें भी यही बताया कि वोट 102 के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को टिकट मिला है वह भूमाफिया हैं और दूसरों की जमीनों पर कब्जा करते हैं बिल्डर्स हैं जो की आवाम इस बात को लेकर काफी खफा हैं कि ऐसे लोगों को सपा टिकट कैसे दे सकते हैं माननीय अखिलेश यादव ने मेरी उन बातों को सीरियस लिया और तय किया कि वो यहां पर आकर प्रत्याशी को सपोर्ट नहीं करेंगे क्योंकि उनका मानना है कि ओखला अवाम के साथ धोखा नही होने देंगे अगर आवाम खुश है तो प्रत्याशी कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता है और उन्होंने अपना प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया आने से मना कर दिया क्योंकि उनको प्रत्याशी के रूप में हाजी बाबू कुरैशी की नेगेटिव रिपोर्ट काफी लोगों से भी मिली जिससे उन्होंने अपने ही प्रत्याशी को सपोर्ट करने से मना कर दिया अब तो आपको तय करना है कि जो पार्टी ओखला की अवाम के हित में नुकसान कर सकती है वो वाक़ई में किसी फ़रिश्ते से कम नहीं अब हमें आने वाले विधान सभा चुनाव में भरपूर तरीक़े से सपा को जिताना है और शबीना ख़ान कहती हैं कि सच्चाई कहना मेरा फर्ज है जो कि मैंने आपको बता दिया है अब फैसला आपका होगा 23 तारीख को जो भी फैसला लेंगे वह ओखला और हमारे बच्चों का भविष्य तय करेगा