October 22, 2024

अवैध कोयले से धधक रहे ईंट भट्ठे  कोल माफिया कराता है जोखिम भरा काम जा रही लोगो की जान

0
बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता) एसईसीएल जोहिला एरिया पाली उप क्षेत्र की बन्द पड़ी खदानों से जमकर कोयले का उत्खनन किया जा रहा है जिसमे कोल प्रबन्धन की भूमिका समझ से परे है तभी तो बन्द खदानों में बेरोजगार युवक युवतियां दिन रात कोयला उत्खनन कर उसे बेचने का काम करते है। बताया जाता है कि यह भूमिगत कोयला स्थानीय होटल के अलावा बड़ी मात्रा में ईंट भट्ठों में खपाये जाते है। जानकारी के मुताबिक ईंट का व्यवसाय करने वाला कोई और नही बल्कि सत्ता पक्ष से जुड़े  व्यक्ति है जो बेरोजगार युवकों को चंद पैसे की लालच देकर उन्हें बन्द पड़ी कोयला खदान में भेजते है और वही से निकला कोयला ईंट पकाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। ऐसा नही कि इस कारनामे में
प्रशासनिक अधिकारी अनजान है बल्कि वह भी नाक के नीचे हो रहे जोखिम भरे काम से वाकिफ है। ये बात अलग है कि कुछ अंश लेकर वह मुँह बन्द रखे हुए है। सूत्र बताते है कि पाली कालरी क्षेत्र के दफाई कालोनी, गजरा नाला सहित अन्य इलाकों से भरपूर मात्रा में कोयला उत्खनन हो रहा है। गौरतलब है की बीते दिन पाली पुलिस ने कोयले से भरे ट्रेक्टर को पकड़ कर कार्रवाई आरम्भ की थी जहाँ तथाकथित सफेदपोश नेता का फोन आ जाने से कोई कार्रवाई नही की जा सकी जिससे यह तो स्पष्ट हुआ की वह नेता कमजोर खिलाड़ी नही है। इसके अलावा मुंदरिया रेलवे स्टेशन के समीप भी ट्रेन रुकने की अवस्था मे यहां पॉवर प्लांट के पहले बरा टोला तक कोयला की निकासी रेल बोगियों से की जाती है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व नौरोजाबाद रेल साइडिंग में रेल बोगी से कोयला उतारते समय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *