October 22, 2024

बिरसिंहपुर पाली म.प्र . में नारकीय जीवन जी रहे पुलिस कर्मी नपा. नही करती नियमित सफाई

0
तपस गुप्ता 
बिरसिंहपुर पाली – आम जीवन में पुलिस का बड़ा योगदान है पुलिस न रहे तो अपराध पनपता है। लेकिन उनके आवासों के आसपास जब गन्दगी कचरा आदि जमा हो और वह ऐसी अवस्था मे रहकर आम जनता की रखवाली करे तो इसे क्या कहा जायेगा। हम बात कर रहे है पाली थाना के पीछे बने पुलिस आवास का जहा दिन भर सुअर लोटते रहते है कचरो का अंबार लगा रहता है। नित्य साफ सफाई न होने से पुलिस कर्मी संक्रामक बीमारी की चपेट में आते जा रहे है। घरो से निकले दूषित पानी तलाबनुमा गढ्ढो में भरा रहता है जिनसे न जाने कितने तरह के संक्रमण फैल रहे है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही है। वही ध्यान देने योग्य बात यह है कि इन पुलिस कर्मियों के मकान जीर्णशीर्ण हालत में है जो कब धराशाई हो जाये भगवान ही मालिक है कहने के लिए तो इन आवासों की  मरम्मत समय समय पर किया जाता है लेकिन तस्वीर कुछ और बयां कर रही है। पुलिस कर्मियों के परिजन बताते है कि बरसात के दिनों में नीद हराम हो जाता है कई बार जिम्मेदारों से इस संबंध में बताया गया लेकिन करवाई शिफर ही रही ,पुलिस जहाँ दुसरे के घरो की सुरक्षा में तात्पर्य रहती है ,वही अपने घर की चिंता भी उनके दिलो दिमाग में हावी रहता है ,भगवान् न करे इन जीर्ण और खंडहर हो चुके मकानों से किसी भी अप्रिय घटना के समचार न आये परंतु यह कटु सत्य है ,की पुलिस की इस्थिति यहाँ बद से बदत्तर है ,
कभी नहीं होता कीटनाशक दवाओ का छिड़काव
जानकारी के मुताबिक पुलिस कालोनी में नियमित साफ सफाई का अभाव है निर्धारित समय मे कीटनाशक दवा का छिड़काव भी नही होता जिसमें  मच्छर पनप रहे है और कालोनी वासी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित होते जा रहे है।यहाँ मौसमी बीमारियों से सबसे पहले पुलिस के परिजन जूझते है ,लेकिन इस की किसी को कोई परवाह नहीं होती ,आखिर कब तक पुलिस वालो के परिजनों के साथ ये सौतेला व्यवहार होता रहेगा ????
*पेयजल असुविधा*
सुबह होते ही ड्यूटी और कर्त्यव पथ पर निकलने वाली पुलिस को पानी भी नहीं नसीब होता और वही   नगर पालिका के द्वारा लगभग सभी वार्डो में पेयजल व्यवस्था के लिए स्टैंड पोस्ट स्थापित किये गए है लेकिन पुलिस कालोनी में पेयजल की माकूल व्यवस्था नही है। यह तो पुलिस कर्मियों के परिजन ही जानते है  कि वह किस तरह पेयजल की व्यवस्था करते  है ताकि जनता की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे ,खुद सहो कस्ट पर जनता को कोई तकलीफ न हो यही तो विडंबना है ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *