विधायक से शिकायत के बाद भी नहीं सुधरा जल संसाधन विभाग
बैकुण्ठपुर– कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग मे हो रही भ्रष्टाचार की जानकारी सभी वरिष्ट अधिकारियों को भी है या युं भी कह सकते है की जल संसाधन विभाग के संबंधित अधिकारी भी लिप्त है। समस्त कोरिया जिले मे छः उप संभाग सहित एक एन एम डम विभाग भी है जहां जमकर भ्रष्टाचार उजागर हो रहे है। यहां तक कि जिले के जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनें चहेतों को डीएमएफ मद व मनरेगा से हो रहे कार्यों मे केवल भ्रष्टाचार ही हो रहा है। फिल हाल जिले के छयों उपसंभाग मे लगभग सभी प्रभारी अधिकारियों की देख रेख मे चल रहा है, यहां तक की कई उपसंभाग में प्रमारी अधिकारी ही अपनी सेवांए दे रहे है। जनकपुर उपसंभाग मे पदस्त अधिकारी अवधिया इस माह 30 जुन को सेवा निवृत हो रहे है, जिनकी जगह मे जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अधिकारी शासकिय नियमों को किनारे करते हुए जनकपुर जो जिला मुख्यालय से लगभग 150 किमी दुर है सांथ ही वनांचल क्षेत्र होनें के कारण वहां भ्रष्टाचार की बाढ़ सी है। जहां पहले ही एक प्रभारी अधिकारी की न्यूक्ति कर दी है। जबकि वहां पदस्त किए गए प्रभारी अधिकारी को जिला मुख्यालय के एओ सहित नियंत्रण शाखा का प्रभार भी दे दिया गया है। जबकि जल संसाधन विभाग मे अभी कई उप अभियंता को अटैच कर जिला कार्यालय मे अटैच कर रखा गया है। मनेंन्द्रगढ़ विधानसभा खडगवां के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा 2012-14 तक पदस्त प्रभारी अधिकारी जलसंसाधन के खिलाफ कार्य मे गुणवत्ता हीन व निम्न स्तर का कार्य की शिकायत जल संसाधन विभाग के मंत्री से लिखित शिकायत भी हुई था। जो अभी तक अधर मे लटका हुआ है।