October 22, 2024

युगाण्डा के प्रतिनिधि मंडल ने  अपर मुख्य सचिव से की मुलाकात

0


रायपुर, अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में अफ्रीकी देश युगाण्डा से आए प्रतिनिधि मंडल ने एक बैठक में छत्तीसगढ़ और युगाण्डा के बीच कृषि प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना स्टील, एल्यूमीनियम उत्पादन, कॉफी की खेती आदि में निवेश, तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक में उद्योग सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुख्य रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली, किसानों को  खेती के लिए शून्य ब्याज दर पर ऋण सुविधा, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सरस्वती सायकल योजना, युवाओं के लिए कौशल उन्नयन योजना, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने लेपटाप वितरण आदि के बारे में बताया। युगाण्डा के प्रतिनिधि मंडल को छत्तीसगढ़ सरकार के लोक सुराज अभियान की भी जानकारी दी गई। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यों में बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर श्री रविशंकर को छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति पर आधारित बेल मेटल की कलाकृति स्मृति चिन्ह के रूप में दी गई। उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की गयी। बैठक में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के प्रबंध संचालक श्री विलास भास्कर और सहकारिता विभाग के पंजीयक श्री सुनील जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *