November 23, 2024

सरकार बस्तरवासियों को सुरक्षित एवं भयमुक्त रख पाने में नाक़ामयाब : मो. असलम

0

रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि नक्सलियों ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए फरमान जारी किया है कि हर घर से उन्हें एक युवा बेटा या बेटी सौंप दें। समाचार माध्यमों से आ रही यह खबर बेहद चौकाने वाली है। इस फरमान से समूचे बस्तर में यह सवाल खड़ा होना स्वाभाविक है कि रमन सिंह सरकार क्या कर रही है? भय और आतंक के साये में जीवन व्यतीत करने के लिये मजबूर अंदरूनी अंचल के ग्रामीणों के समक्ष बड़ी मुसीबत है। वे अपने युवा बेटा-बेटी को दूरदराज अपने रिश्तेदारों के घरों में पढ़ने या काम करने के लिए भेज रहे हैं। भीतरी इलाकों के नागरिकों का जीवन सुरक्षित रख पाने में रमन सिंह सरकार नाकाम रही है। फोर्स को चुनौती देने एवं उनके मनोबल को ध्वस्त करने के लिए माओवादियों ने यह बड़ी मुहिम चलाई है। इन सभी घटनाक्रमों से सरकार और पुलिस प्रशासन जानबूझकर अनजान एवं बेखबर बनी हुई है। बस्तर में नक्सली गतिविधियां बड़े पैमाने पर जारी है। रमन सिंह सरकार इसका मुकाबला कर पाने में नाकाम रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि विगत 15 वर्षों के कुशासन में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार नक्सलवाद पर नियंत्रण करने में असफल है। नक्सलवाद का विस्तार नए जिलों में हो रहा है, उसे भी रोक पाने में भाजपा सरकार विफल हो रही है। छत्तीसगढ़ के 27 जिलों के राज्य में 14 जिलों में इनका प्रभाव है जो बेहद चिंताजनक है। आज स्थिति यह है कि बस्तर का आम आदमी अपने परिवार की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। जिस सरकार में आम आदमी की जान और माल की सुरक्षा न हो उससे क्या उम्मीदे की जा सकती है। नक्सलवाद के बढ़ते प्रभाव और आतंक से बस्तर में लोगों का जीवन खौफ में व्यतीत हो रहा है। रमन सरकार छत्तीसगढ़ के वनवासियों को सुरक्षित एवं भयमुक्त रख पाने में नाकामयाब रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *