November 23, 2024

श्रीमती नेताम ने नव प्रवेशी बच्चों को अच्छी पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन करने दी शुभकामनाएं

0

*पृथ्वीलाल केशरी*

रामानुजगंज/ जिला मुख्यालय बलरामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा नेताम ने आज नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर मुँह मीठा
कराते हुए पाठ्य सामग्री और बस्ता प्रदान कर स्कूलों में प्रवेश कराया। सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा आयोजित हाईस्कूल बलरामपुर के प्रांगण में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है और नवप्रवेशी बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाया रहा है।
श्रीमती नेताम ने नव प्रवेशी बच्चों को अच्छी पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए बच्चों को तराश कर उनके भविष्य को उज्जवल बनावें। हर व्यक्ति अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में नहीं भेज सकता,अतःशिक्षक अपने मुख्यालय में रहकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तिलासाय ने कहा कि हमें जिले में शिक्षा गुणवत्ता लाना है,इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षक अपना शिक्षकीय कार्य ईमानदारी पूर्वक करें और बच्चों का भविष्य संवारें। उन्होंने कहा कि 05 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी बच्चों का प्राथमिक स्कूल में प्रवेश कराना है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के पालकों से समय-समय पर सम्पर्क कर उन्हें बच्चों के शिक्षा के बारे में जानकारी देने की बात कहीं। कलेक्टर हीरालाल नायक ने शाला प्रवेश उत्सव पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी को शिक्षा का अधिकारी मिले इसके लिए अलग-अलग तरीके से शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष बच्चों के लिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे जो 05 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं, ऐसे बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाना अनिवार्य है। जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है,अतः सभी माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। जिले में शिक्षा का स्तर में सुधार हो, इसके लिए सभी शिक्षक अपने मुख्यालय में रहकर अपने कार्य का निर्वहन करें। साथ ही बच्चों के माता-पिता से सम्पर्क बनाये रखें और अपना


पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण करें और बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। साथ ही पहले दिन से ही शिक्षा गुणवत्ता लाने का प्रयास करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश में डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलॉम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत् शालाओं में शिक्षा के स्तर के उन्नयन हेतु शालाओं का चिन्हांकन कर राज्य स्तर, जिला स्तर के अधिकारी,कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा उन शालाओं का भ्रमण कर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के तहत् जिले में समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में सामाजिक अंकेक्षण कर शालाओं को चार श्रेणी में बांटा गया है। सत्र 2017-18 में 673 शालाओं का मुल्यांकन कराया गया।शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय रामानुजगंज व वाड्रफनगर की बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला कार्यक्रम समन्यव राजेश सिंह ने स्वागत उद्बोधन एवं जिला शिक्षा अधिकारी आई.पी. गुप्ता ने कार्यक्रम के अन्त में आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिकला भगत,मुमताज अंसारी,जनपद पंचायत सदस्य दीनानाथ यादव,ओमप्रकाश सोनी, गोपालकृष्ण मिश्र,राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के विनोद गुप्ता,साक्षर भारत के ओ.पी.गुप्ता सहित विकासखण्ड स्तर अधिकारी,शिक्षकगण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *