October 23, 2024

लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने दिए निर्देश : राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भवन का निर्माण अगस्त तक पूरा किया जाए

0


  रायपुर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने विभागीय अधिकारियों को राजनांदगांव के शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन और उससे सम्बद्ध अस्पताल भवन का निर्माण अगले दो माह में अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। श्री मूणत आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) के अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस निर्माण कार्य की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव में दो लाख वर्गफीट के क्षेत्र में शासकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण 372 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से पूर्ण करने के लिए हर फ्लोर के लिए एक उप अभियंता की ड्यूटी लगाकर उन्हें विशेष निगरानी के लिए कहा जाए। वर्तमान में इसके भूतल तथा प्रथम तल और द्वितीय तल में ब्रिक वर्क तथा प्लास्टर का कार्य पूर्ण हो गया है। अस्पताल भवन के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो गया है और इसकी फिनिशिंग प्रगति पर है। इसमें 500 सीटर ऑडिटोरियम और नर्सिंग तथा छात्रावास भवनों का भी निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री अनिल राय, प्रमुख अभियंता श्री डी.के. प्रधान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *