मुख्य सचिव ने विधानसभा के मानसून सत्र की प्रशासकीय तैयारियों की समीक्षा की
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के लिए राज्य सरकार ने भी अपनी प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आज शाम यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 02 जुलाई से 06 जुलाई तक चलेगा। श्री सिंह ने इसके लिए विभागों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानसून सत्र के लिए प्राप्त होने वाले प्रश्नों के तथ्यात्मक जवाब समय सीमा में दी जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव विधानसभा में उनके विभागों की चर्चा के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय न छोड़े और बहुत अनिवार्य होने पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाए।
बैठक में कृषि और पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, गृह एवं वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, संसदीय कार्य विभाग के सचिव श्री हेमंत पहारे, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा, स्वास्थ्य, संस्कृति और पर्यटन विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, वाणिज्य कर विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम गीता, श्रम विभाग की सचिव श्रीमती आर.शंगीता, नरडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रजत कुमार और संचालक जनसम्पर्क श्री चंद्रकांत उइके सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।