पुलिस कर्मियों की पत्नियों ने आंदोलन क्या किया,खुल गए अनेकों दरवाजे,आईजी ने गिनाये अनेकों फायदों
रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) आंदोलन के लिए आउट ऑफ़ कंट्रोल हो रहे पुलिसकर्मियों को आईजी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन देकर पुलिस की नौकरी में फायदों की एक लंबी फेहरिस्त की जानकारी दी हैं। अम्बिकापुर में आईजी हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में सरगुजा रेंज स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में आईजी हिमांशु गुप्ता ने पावर-पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया जिसमें उनके द्वारा सरगुजा पुलिस की महत्ता,अच्छे कार्य, सरगुजा रेंज पुलिस में प्रचलित कल्याणकारी गतिविधियां और छत्तीसगढ़ पुलिस को दी जा रही सुविधाएं,भत्तों, आवास सुविधा,विशेष अवकाश सुविधा, मेडिकल सुविधा इत्यादि का विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि प्रत्येक पुलिस लाइन में लाइब्रेरी की स्थापना,गैस एजेंसी
अत्याधुनिक जिम,को-ऑपरेटिव बैंक,
उपलब्ध मोटर सायकलों को थानों को आवंटन,एचआरए स्वीकृति के लिए विशेष कैम्प,मोटर वारंट पर यात्रा कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए बसों में सीट आरक्षण,नामी स्कूलों में प्रवेश हेतु विशेष सीट एवं फ्री कोचिंग,पुलिस कर्मियों के बच्चों के आर्मी में प्रवेश हेतु सैनिक स्कूल, अम्बिकापुर के सहयोग से NDA orientation कार्यक्रम,कानून – व्यवस्था में ड्यूटी में आई महिला पुलिस कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराना आदि शामिल हैं।पुलिस कर्मियों द्वारा वर्दी की आन बान और शान को बरकरार रखने और स्वार्थी तत्वों के बहकावे में नहीं आने का स्वयमेव प्रण लिया गया। बैठक के उपरांत सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों को प्रीतिभोज कराय गया। बैठक में सदानंद कुमार एसपी सरगुजा,गिरिजा शंकर जायसवाल एस पी सूरजपुर टी.आर. कोशिमा एस पी बलरामपुर,विवेक शुक्ला एस पी कोरिया, के साथ- साथ सरगुजा रेंज के 280 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।