जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
नियमित करे योग शरीर एवं मन को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा साधन-श्री तायल
रामानुजगंज/पृथ्वीलाल केशरी/ जिला मुख्यालय बलरामपुर के शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोसिमा,वन मण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा,डीएमसी राजेश सिंह,जनपद सदस्य भानू प्रकाश दीक्षित,दीनानाथ यादव सहित हजारों लोगों ने प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक योग किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को श्री तायल ने नियमित योग करने हेतु संकल्प दिलाया। चौथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिव अनंत तायल ने योग प्रशिक्षकों एवं उपस्थित सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि योग शरीर एवं मन को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा साधन है। आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम में आप सभी ने योग का नियमित अभ्यास करने का संकल्प लिया है, इस अभ्यास को नियमित करते रहें। जनपद सदस्य दीनानाथ यादव एवं भानू प्रकाश दीक्षित ने भी अन्तर्राष्ट्रीय योग के दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी तथा नियमित योग करने को कहा। इस अवसर पर श्री दीक्षित ने जिला मुख्यालय में नियमित योग अभ्यास के लिए एक योग भवन उपलब्ध कराने की मांग रखी। सर्वप्रथम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिव अनन्त तायल एवं निर्वाचित अवम मनोनीत जनप्रतिनिधियों ने भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर योग कार्यक्रम की शुभारम्भ की। इसके बाद पतंजली योग-पीठ के शिक्षक सत्यप्रकाश एवं उनके सहयोगी सुरेन्द्र मिश्रा एवं श्रीमती स्वेता सिंह ने योग के विभिन्न आसन बताये तथा उन्हें सभी लोगों ने अनुशरण कर योग अभ्यास किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक,छात्र-छात्राएं तथा आमजन उपस्थित थे।