पालीथीन मुक्त बनाने नगर में निकाली जन जागरूकता रैली
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) स्वच्छता पर्यावरण एवं योग दिवस के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए पाली नगर में जन जागरूकता रैली निकाली गई जो वार्डो का भ्रमण करते हुए नागरिको को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अपनी सहभागिता दर्ज कराने घर का कचरा सडक पर न फेककर निर्धारित स्थान पर फेकने तथा पाली नगर को पालीथीन मुक्त का संदेश दिया। इस अवसर पर बडी संख्या में स्कूली छात्र सभी वार्ड पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रैली के दौरान छात्रों द्वारा सांसे हो रही कम आओ पेड लगाये हम, हम सबने ने ठाना है नगर को स्वच्छ बनाना है, स्वयं को बदलो जग बदलेगा- योग से सुखमय हर दिन खिलेगा आदि नारो से जन जागरूकता फैलाई गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली श्रीमती आभा त्रिपाठी ने नागरिको से कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पाली नगर को पालीथीन मुक्त बनाना होगा। इसी तरह नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाये रखने के लिए कचरे का दान डस्टबीन में करें ।