अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त, वन अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई..
*(भानु प्रताप साहू- 9425891644)*
*बलौदाबाजार/कसडोल*। वनमण्डलाधिकारी विश्वेश कुमार के मार्गदर्शन एवं उपवनमण्डलाधिकारी यू. एस. ठाकुर कसडोल के निर्देशन पर टी. आर. वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी एवं अधिनस्थ वन कर्मचारियों द्वारा कई दिनों से सतत् वन भ्रमण किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे 19 जून को महराजी परिवृत्त के गिरौद बीट के कक्ष क्रमांक 395 मे वन कर्मचारियों के वन भ्रमण के दौरान ग्राम खपराडीह बंशीलाल, छोटेलाल यादव, संदीप लाल एंव छोटेलाल यादव द्वारा आयचर ट्रेक्टर क्रमांक C.G.22 G/6119 से,आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 395 मे मुरम का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के विरूध्द भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(च) ,41,52 एवं छ.ग. वनोपज अभिवहन नियम 2001 के तहत कार्यवाही कर पी.ओ.आर.क्रमांक 13258/06 दिनांक 19/06/2018 जारी किया गया तथा ट्रेक्टर को मुरम भरी हुई ट्राली सहित जप्त कर राजसात की कार्यवाही की जा रही है।उपरोक्त कार्यवाही मे सर्व सुखराम छात्रे स.प.अ. महराजी,चन्द्रभुवन मनहरे वन रक्षक, तृप्ति जायसवाल वन रक्षक, राजेश्वर वर्मा वन रक्षक, सोहन यादव वन रक्षक, नरोत्तम पैकरा वन रक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।