October 22, 2024

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पन्द्रह दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

0
रामानुजगंज/ पृथ्वीलाल केशरी,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पन्द्रह दिवसीय जिला स्तरीय समर कैंप का रंगारंग समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि जिला पंचायत सीईओ शिव अनन्त तायल व एसडीएम विजय दयाराम के. ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें नृत्य कला,चित्रकला, साफ्ट ट्वायज,ब्यूटीशियन, सृजनात्मक कला,गईक्वांडो,वाध मन्त्रो,गायन टेडी मेकिंग सहित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। समर कैंप में जिले के रामानुजगंज, वाड्रफनगर,राजपुर,कुसमी से दो सौ छात्राओं ने हिस्सा लिया। हिस्सा लेने वाले सभी छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाशिक्षा अधिकारी आई.पी.गुप्ता,डीएमसी सन्तोष सिंह,सीईओ एम.एस. मरकाम,बीईओ रामललित पटेल, जनभागीदारी अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल,जिलापंचायत सदस्य श्रीमती तारावती सिंह,रोहित जयसवाल,सेरोफिन,महेश ठाकुर,फिलिप एक्का,स्टीफन खलको,जी.एन.तिवारी,अधिक्षिकाओ में श्रीमती विन्दी सिंह,श्रीमती सुषमा जयसवाल,श्रीमती उर्मिला मिंज,मुक्ति किरण केरकेट्टा,श्रीमती उषा गुप्ता,श्रीमती सिमा गुप्ता सहित जिले के निर्वाचित एवं मनोनित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूचना प्रबंध समन्यक राजेश ठाकुर काजू गुप्ता सहित संस्था के लोगों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *