December 5, 2025

जगदलपुर विशाखापटनम विमानसेवा रद्द होना जनता से एक और ठगी :सुशील आनंद

0
1528978523898_SUSHIL Shukla-1

 

 

आधी-अधूरी योजनाओ का लोकार्पण मोदी का शगल

जगदलपुर विशाखापटनम  विमान सेवा की उड़ान उद्घाटन के दूसरे दिन ही रद्द किए जाने को  कांग्रेस ने भाजपा की आदतन धोखेबाजी का एक और नमूना बताया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए भाजपा सरकार ने आधी-अधूरी तैयारी के साथ इस विमान सेवा का प्रधानमंत्री से उद्घाटन करवा दिया। प्रधानमंत्री मोदी भी इस जुगत में रहते है कि येन केन प्रकारेण वे फीता काट ले, भले ही जिन योजनाओ और सुविधाओ का लोकार्पण कर रहे है वह दूसरे दिन ही बन्दक्यों न हो जाए। उद्घाटन के पहले अनुमति की सारी औपचारिकताओं को पूरा नही करना ही बताता है कि सरकार की नीयत में खोट था। इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ के पिछले प्रवास में दल्लीराजहरा रावघाट परियोजना के लोकार्पण में हड़बड़ी दिखाई गई थी। प्रधानमंत्री से उद्घाटन करवाने के लिए भानूप्रतापपुर से जगदलपुर सेवा के लिए नई चमचमाती ट्रेन सजा-धजा कर उधार मांग कर  लाया गया, दूसरे दिन ही उस नई ट्रेन को वापस भेज कर इस मार्ग पर जीर्ण-शीर्ण कोच वाली ट्रेन को परिचालन किया जाने लगा। उत्तर प्रदेश के बागपत में भी मोदी के लोकार्पण  की लालसा इतनी प्रबल थी कि उन्होंने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और मेरठ हाइवे में मात्र 9 कि.मी. की सड़क का उद्घाटन कर उसे देश का पहला ग्रीन हाइवे घोषित कर दिया था।

भाजपा सरकारों के शिलान्यास, लोकार्पण उसके चुनावी वायदों के समान ही जुमलेबाजी साबित हो रहे है। जनता में भ्रम फैलाने और चुनावी नफे नुकसान को देखते हुए शिलान्यास किये जा रहे है और जो परियोजनाएं पूर्ववर्ती सरकारों के समय शुरू किए थे श्रेय लेने की होड़ में उनको पूरा किये बिना ही उद्घाटन किये जा रहे है। जनता भाजपा की इन करतूतों को देख और समझ रही है इसका पूरा हिसाब आने वाले चुनावो में करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *