आंधी तूफान ने मचाई तबाही कही बिजली पोल टूटे तो कहीं टूटे तार
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) बीते दो दिनों से क्षेत्र में आई आंधी तूफान ने तबाही मचाकर रख दी है। जानकारी के मुताबिक करकेली व पाली क्षेत्र में कई जगहों पर विधुत पोल टूट कर गिर गए तो कहीं विधुत प्रवाहित तार ही टूटकर जमीन में पड़े रहे जिससे विधुत व्यवधान की समस्या कई घंटों तक बनी रही। हलाकि विभाग के जेई रविन्द्र डहेरिया ने जानकारी पाते ही युद्ध स्तर पर कल ही कार्य आरंभ करा दिया है वही क्षेत्र में भी विधुत कर्मियों को व्यवस्था को दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए है।
*गरीबो के उड़े छप्पर*
गौरतलब है की क्षेत्र में आये तूफान से कई गरीबो के घरो के छप्पर उड़ जाने की जानकारी भी मिल रही है। बताया गया है कि भारी तूफान आने से कुछ जगहों पर घरो में पेड़ भी गिरे है जिससे संबंधितो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हलाकि राजस्व विभाग के द्वारा इस संबंध में क्या कार्रवाई की जा रही है यह तो अभी सामने नही आया है।