झारखंड से बाबा बच्छराज कुंवर धाम में दर्शन करने आय यादव परिवार का पांच वर्षीय बालक बाढ़ में बहा
रामानुजगंज/पृथ्वीलाल केशरी/ जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बच्छराज कुंवर धाम के नजदीक नदी में आई बाढ़ में पांच वर्ष का एक बालक बह गया। बालक अपने परिजनों के साथ धाम से बोलेरो से वापस लौट रहा था। नदी को बोलेरो से पार करने के दौरान अचानक नदी में बाढ़ आ गई एवं बोलेरो भी बहने लगा। उससे नीचे उतरकर परिवार के सदस्य नदी पार करने लगे। नदी के तेज बहाव के कारण बालक परिजनों के हाथ से छूट गया और देखते ही देखते काल के गाल में समा गया। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच मद्दत करने में जुट गई। एडिशनल एस पी पंकज शुक्ला ने बताया कि झारखंड प्रदेश के गढ़वा जिले से दो बोलेरो में सवार होकर एक परिवार के लोग बाबा बच्छराज कुंवर धाम में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। शाम को सभी वापस लौट रहे थे। क्षेत्र में हुई बारिश के कारण आसपास के पहाड़ी नालों का पानी धाम के ठीक नीचे नदी में प्रवेश करने लगा। उसी दौरान एक बोलेरो में सवार लोग तो नदी को पार कर गए,लेकिन दूसरा बोलेरो जब नदी में पहुंचा तो बाढ़ आ गई और नदी से लगे घाट को बोलेरो पार नहीं कर सकी। लोग जान बचाने नीचे उतरे। बालक को एक वयस्क व्यक्ति द्वारा हाथ पकड़ कर पार कराया जा रहा था, लेकिन हाथ छूट जाने से वह बह गया। बोलेरो में सवार अन्य चार लोगों को ललन पाल,संतोष यादव सहित अन्य लोगों ने रस्सी का सहारा देकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। नदी में आई बाढ़ के कारण धाम के पास कई गाड़ियां एवं लोग फंसे हुए थे।जंगली एवं पहाड़ी इलाका होने के कारण
वारिश होते ही नाले में बाढ़ जैसी हालात उतपन्न हो जाती हैं। घटना स्थल से लगभग चार किलोमीटर की दूरी बालक शव मिल गया हैं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। यादव परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।