October 23, 2024

ग्राम सिलाजु में जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 108 आवेदनों का हुआ निराकरण,जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं  के प्रति हमारी पहली प्राथमिकता-कलेक्टर नायक

0
रामानुजगंज/पृथ्वीलाल केशरी/जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत सिलाजू में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 124 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें 108 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष लंबित आवेदनों को निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं का गोद भराई का रस्म एवं 0 से 06 माह तक के नन्हें-मुन्हें बच्चों का अन्नप्रासन्न ग्रहण कराया गया। कलेक्टर हीरालाल नायक ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमियों को दूर करने की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए,आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य विभाग के मितानिनों से क्षेत्र के गर्भवती माताओं का नियमित चेकअप,टीकाकरण व संस्थागत् प्रसव शामिल हैं। नवाजतन योजना के तहत् गर्भवती माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्र में दिये जाने वाले गर्म भोजन की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका से ली। मिजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान माह अगस्त में चलाया जाएगा। जिसमें 09 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा, इसके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों को सांप काटने,गाज गिरने,बाढ़ में बहने व अन्य प्राकृतिक आपदा से जन हानि होने पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता  दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से परिवार की सुरक्षा के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी सदस्यों का बीमा कराने को कहा। श्री नायक कहा कि जानकारी के
अभाव में ग्रामीण शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। अतः पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत के सचिवों को शासन द्वारा संचालित प्रत्येक योजनाओं की जानकारी देनी चाहिए।आगामी खरीफ फसल की खेती को देखते हुए किसानों को समय पर समिति से खाद-बीज का उठाव करने को कहा, शिक्षा सत्र को देखते हुए विद्यार्थियों को जाति,निवास,आय प्रमाण पत्र हेतु परेशान न होना पड़े,इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में जिला पंचायत सीईओ शिव अनंत तायल ने कहा कि जनता और प्रशासन के मध्य दूरी कम करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। यहां विभिन्न विभाग के जिला
स्तरीय अधिकारी आये हुए हैं,ग्रामीण अपनी समस्याआों को शिविर में रख सकते हैं। उन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना के तहत् होने वाले कार्यों की जानकारी दी। ग्राम पंचायत के विकास के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर गांव के विकास के लिए रोजगार गारण्टी योजना से जुड़े रहने को कहा। श्री तायल ग्रामीणों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत् अपने ग्राम को स्वच्छ रखने तथा नियमित शौचालय का उपयोग करने के साथ ही  संचार क्रांति योजना से जुड़ने के लिए  प्रत्येक परिवार को मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी। डीएफओ विवेकानन्द झा ने वन विभाग में संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से वनों की रक्षा करने तथा जीवित पेड़ों को न काटने का आग्रह किया। वहीं शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं का गोद भराई का रस्म एवं 0 से 06 माह तक के नन्हें-मुन्हें बच्चों को अन्नप्रासन्न ग्रहण कराया गया। कृषि विभाग द्वारा कृषक समग्र विकास योजना के तहत् कृषकों को अरहर एवं मूंग बीज का मिनिकिट वितरण किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम आईएएस विजय दयाराम के.जनपद सीईओ एम.एस.मरकाम सहित सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित क्षेत्र के निर्वाचित एवम मनोनीत जनप्रतिनिधियो व भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *