उमरिया में करंट की चपेट से पांच मवेशियों की मौत
उमरिया -(तपस गुप्ता) जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम इंदवार में बीती रात बिजली की करंट से गाय-बैल सहित पांच मवेशियों की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ये पशु गांव के बस स्टैंड में लगे ट्रासंफार्मर के समीप चर रहे रहे थे। इसी दौरान वे बिजली के खुले तार के संपर्क में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे में स्थानीय निवासी प्रभुदयाल लोनी का एक बैल, नरवार लोनी की दो गाय, संतोष पांडेय के दो बछड़े तथा धर्मेंद्र तिवारी की एक गाय काल कवलित हो गई है। इंदवार निवासी पुनीत चतुर्वेदी ने बताया है कि ट्रांसफार्मर से निकलने वाली बिजली की तार कई महीनों से जमीन पर झूल रही हैं। इस संबंध में विद्युत विभाग को कई बार जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। विभाग की घोर लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। गनीमत है कि कोई व्यक्ति अथवा बच्चे इनके संपर्क में नहीं आये वर्ना भीषण हादसा हो सकता था।हालांकि खतरा अभी भी बना हुआ है और विभाग जानबूझ कर इससे अनजान बना हुआ है।इंदवार के नागरिकों ने इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के सांथ हीए तार को ऊपर करने तथा प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग शासन से की है।