November 23, 2024

वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

0
उमरिया -(तपस गुप्ता ) कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक परामर्षदात्री समिति की बैठक जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर से संचालक कार्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजय वैषंपायन की अध्यक्षता एवं डॉ एस. के. प्यासी, प्राध्यापक एवं प्रमुख, पौध प्रजनन एवं अनुवांषिकी विभाग, कृषि महाविद्यालय, रीवा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ के. पी. तिवारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किये गये विगत वर्ष के कार्य का प्रगति प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत की । इस बैठक में जिले के अन्य संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख, उपसंचालक कृषि आर.के. प्रजापति, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ एम. एल. मेहरा, सहायक संचालक उद्यान, सहायक संचालक कृषि यांत्रिकी एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग व्यापार, लीड बैंक मैनेजर, एम.पी.एग्रो, जिला विपणन संघ एवं जिले के कृषक महिला एवं पुरूष मनोनीत सदस्य के रूप में उपस्थित थे। बैठक के दौरान उपसंचालक कृषि ने सभी विभागों को एक गांव में मिलकर कार्य करने का सुझाव दिया। मनोनीत कृषक बाला राठौर ने गांव स्तर पर कृषक प्रषिक्षण करने की बात कही वहीं कृषक सुनील तिवारी ने पड़ती भूमि के लिये कार्यक्रम बनाने की बात रखी। महिला कृषक क्रांति राय ने महिलाओं के लिये सिलाई, कड़ाई व बैग बनाने पर प्रशिक्षण कराने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ नम्रता जैन, डॉ आर. आर. सिंह, डॉ. विवके बाल्के एवं अरूण रजक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ के. व्ही. सहारे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *