October 23, 2024

धमधा,कोदवा देबरबीजा,बेमेतरा में सरकार के झूठे विकास की खुली पोल -विकास तिवारी

0

विकास खोजो यात्रा धमधा,कोदवा देबरबीजा,बेमेतरा में रमन सरकार के झूठे विकास की पोल खोली-विकास तिवारी

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के आदेशानुसार विकास यात्रा आज धमधा पहुँची तो शकुन गौ शाला में हुई सैकड़ो गौ हत्या पर लोगो में आज रोष व्याप्त है स्थानीय लोगो ने बताया कि आरोपी पिल्ले की जमानत तक हो गयी है।
मीडिया प्राभारी विकास तिवारी ने बताया कि देवरबीजा साजा विधानसभा में महिलाओ ने बताया कि उनके घर मे बिजली कनेक्शन नही दिया जा रहा है विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन में लोगो को राशि नही दिया जा रहा है। बेमेतरा जिला के कोदवा में विकास खोजो यात्रा के प्रदेश समन्वयक अरुण भद्रा विकास खोजो यात्रा प्रदेश संयोजक,प्रदेश आईटी सेल उपाध्यक्ष सत्यम शुक्ला,उपस्थित थे।
देवरबीजा में आम लोगो ने बताया कि 30 किलोमीटर की रोड 90 करोड़ रु में बनी है मतलब प्रति किलोमीटर 3 करोड़ रु लोगो ने कहा कि इस रोड निर्माण में जम कर कमिशनखोरी की गयी है,बेमेतरा में स्वामी विवेकानद स्टेडियम जिसके निर्माण में करोडो रु लगे वो एक ही आँधी में पूरा स्टेडियम गिर गया।केन्द्र एवं राज्य में भाजपा सरकार की कार्यकाल से सभी वर्ग के परेसान है,केन्द्र की नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के चार साल के कुशासन के दौरान किसान विरोधी नीतियो के कारण कृषि क्षेत्र में अवसाद/तनाव की स्तिथि है,प्रधानमंत्री ने किसानो को लागत+न्यूनतम समर्थन मूल्य का 50 प्रतिशत देने का वादा किया लेकिन स्तिथि आज क्या है,विगत चार सालों में एक बार भी लागत का न्यूनतम समर्थन मूल्य का 50 प्रतिशत लाभ एक भी फसल के लिए नही दिया है।

 

प्रदेश समन्वयक अरुण भद्रा ने कहा कि गाँव गरीब जनता को धोखा दिया है रमन सरकार ने और झूठे विकास का बखान कर रहे है।आज के आज के कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा,ब्लाक अध्यक्ष संतोष वर्मा,कुमुंद साहू,विजय ,झग्गर

चंदेल,प्रवीण शर्मा,रामेस्वर देवांगन,भीखम साहू,भारत पटेल,उत्तम गुप्ता, गौरीशंकर शर्मा,संतोष महाराज,सहदेव साहू,यशपाल साहू,साधु साहू,परेटन साहू,बिश्राम, रामकुमार,संदीप राजपूत,नोहर देवांगन,विजय देवांगन,अनिल दुबे,भोजेन्द्र निर्मलकर,विजय वर्मा,अजय सेन,मनीष साहू,रामस्वरूप,छबिराम,सन्त वर्मा,राधेस्याम वर्मा,शिवदयाल साहू,राजू वर्मा,रामप्रसाद,रामकुमार तिवारी,तारन, चेतन साहू,खेमनल लाल, रजित साहू,,देवप्रसाद साहू,खेदू साहू,मोहन दास,मुकेश,शेरसिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *