October 23, 2024

लोक निर्माण मंत्री राजेष मूणत ने आमसभा की तैयारियों का लिया जायजा

0

पी.जी. ग्राउण्ड का मंच स्थायी एवं शेड्युक्त बनेगा

अम्बिकापुर-प्रदेष के लोक निर्माण मंत्री तथा विकास यात्रा के प्रदेष प्रभारी श्री राजेष मूणत ने आज यहां स्थानीय शासकीय राजीव गांधी स्नातकोŸार महाविद्यालय ग्राउण्उ में प्रदेष व्यापी विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की आमसभा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आमसभा की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मुख्य मंच के लिए पूर्व में निर्मित स्थायी पक्के मंच के आकार को बढ़ाकर शेड्युक्त स्थायी पक्के मंच निर्माण कराने के निर्देष दिए। मूणत ने बारिष को ध्यान में रखते हुए आमसभा स्थल पर पक्के हेलीपेड निर्माण, वॉटरप्रूफ डोम एवं टेन्ट, प्रवेष द्वार, हितग्राहियों तथा व्ही.आई.पी. बैठक व्यवस्था, लोकार्पण, षिलान्यास हेतु उपयुक्त स्थल चयन करने के निर्देष अधिकारियों को दिए। उन्होंने मुख्य मंच की साज-सज्जा में सरगुजा की लोक कलाओं तथा संस्कृति को शामिल करने के लिए स्थानीय कलाकारों तथा हस्तषिल्प विकास बोर्ड के सहयोग लेने की बात कही। श्री मूणत ने आमसभा की तैयारियों के दौरान वहां सामानों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर अस्थायी पुलिस चैकी का निर्माण कर रात में भी पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देष दिए। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाली विकास प्रदर्षनी के संबंध में कहा कि विकास प्रदर्षनी स्टॉल को खुले जगह में लगाएं, ताकि हितग्राही एवं दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण प्रदर्षनी का भली-भांति अवलोकन कर जानकारी प्राप्त कर सकें। आमसभा के दौरान डोम के बाहर भी पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मैदान में स्थित नल कूप से कनेक्षन लेकर मैदान के चारो ओर पाइप लाईन विस्तार कर कई जगह टेप नल लगाने के निर्देष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए।कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने आमसभा की तैयारियों के संबंध में ले-आउट के जरिए कार्यक्रम की तैयारियां की जानकारी देते हुए मुख्य मंच, हेलीपेड, बैठक व्यवस्था, प्रवेष द्वार, पार्किंग, प्रदर्षनी स्टॉल, लोकार्पण, षिलान्यास, हितग्राहियों की संख्या के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संचालक श्री अखिलेष सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिध, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *