बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
उमरिया – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आग्रह पर जिला अध्यक्ष मनीष सिंह बिधायक मीना सिंह बिधायक शिव नारायण सिंह के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया के दसों मंडलों में बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । कार्यशाला में सभी मंडलों में निवासरत बूथ संयोजक,पालक ,बीएलओ टू जिला पदाधिकारी,प्रदेश पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष संयोजक अपेक्षित हैं ।उक्त कार्यशाला में विविध विषयों के माध्यम से पार्टी की रीति-नीति कार्यपद्धती,करणी कार्य ,प्रदेश और केंद्र सरकार की नीति और योजनाओं से संबंधित जानकारियां सत्रों के द्वारा दी जाएगी कार्यशाला का शुभारंभ चंदिया मंडल से किया गया है भारतीय जनता पार्टी जिले के महामंत्री एवं बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यशाला के जिला प्रभारी दिलीप पांडे इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 200पार मिशन के तहत समस्त बूथों पर युद्ध स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर चुनावी समर में उतर चुकी है इसी विषय पर यह कार्यशाला आयोजित हो रही है जिसमें समस्त आपेक्षित पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। चंदिया मंडल की कार्यशाला में पूर्व जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी राकेश शर्मा जिला महामंत्री एवं जिला कार्यशाला प्रभारी दिलीप पांडे पूर्णकालिक विधानसभा बांधवगढ़ शालिग्राम जी जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी रामनारायण पयासी अरविंद चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष विवेकानंद त्रिपाठी एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष संयोजक बूथ संयोजक पालक बीएलओ टू उपस्थित रहे।